ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एस्तेर 4:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब हताक ने एस्तेर के पास जाकर मोर्दकै की बातें कह सुनाईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हताक एस्तेर के पास लौट आया और उसने एस्तेर से मोर्दकै ने जो कुछ कहने को कहा था, सब बता दिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब हताक ने एस्तेर के पास जा कर मोर्दकै की बातें कह सुनाईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हताख लौटा। उसने मोरदकय की बातें एस्‍तर को बताईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब हताक ने एस्तेर के पास जाकर मोर्दकै की बातें कह सुनाईं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हाथाख ने वहां से लौटकर मोरदकय द्वारा प्रकट की गई समस्त बात एस्तेर को बता दी.

अध्याय देखें



एस्तेर 4:9
4 क्रॉस रेफरेंस  

तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,


तब एस्तेर ने राजा के खोजों में से हताक को जिसे राजा ने उसके पास रहने को ठहराया था, बुलवाकर आज्ञा दी, कि मोर्दकै के पास जाकर मालूम कर ले, कि क्या बात है और इसका क्या कारण है।


फिर यहूदियों को विनाश करने की जो आज्ञा शूशन में दी गई थी, उसकी एक नकल भी उसने हताक के हाथ में, एस्तेर को दिखाने के लिये दी, और उसे सब हाल बताने, और यह आज्ञा देने को कहा, कि भीतर राजा के पास जाकर अपने लोगों के लिये गिड़गिड़ाकर विनती करे।


जैसा धूपकाल में हिम का, या कटनी के समय वर्षा होना, वैसा ही मूर्ख की महिमा भी ठीक नहीं होती।