Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एस्तेर 4:9 - पवित्र बाइबल

9 हताक एस्तेर के पास लौट आया और उसने एस्तेर से मोर्दकै ने जो कुछ कहने को कहा था, सब बता दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 तब हताक ने एस्तेर के पास जा कर मोर्दकै की बातें कह सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 हताख लौटा। उसने मोरदकय की बातें एस्‍तर को बताईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 तब हताक ने एस्तेर के पास जाकर मोर्दकै की बातें कह सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 हाथाख ने वहां से लौटकर मोरदकय द्वारा प्रकट की गई समस्त बात एस्तेर को बता दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 तब हताक ने एस्तेर के पास जाकर मोर्दकै की बातें कह सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एस्तेर 4:9
4 क्रॉस रेफरेंस  

फिर एस्तेर ने मोर्दकै को हताक से यह कह ला भेजा:


इसके बाद एस्तेर ने हताक को अपने पास बुलाया। हताक एक ऐसा खोजा था जिसे राजा ने उसकी सेवा के लिये नियुक्त किया था। एस्तेर ने उसे यह पता लगाने का आदेश दिया कि मोर्दकै को क्या व्याकुल बनाये हुए है और क्यों?


मोर्दकै ने हताक को यहूदियों की हत्या के लिये राजा के आदेश पत्र की एक प्रति भी दी। वह आदेश पत्र शूशन नगर में हर कहीं भेजा गया था। मोर्दकै यह चाहता था कि वह उस पत्र को एस्तेर को दिखा दे और हर बात उसे पूरी तरह बता दे और उसने उससे यह भी कहा कि वह एस्तेर को राजा के पास जाकर मोर्दकै और उसके अपने लोगों के लिये दया की याचना करने को प्रेरित करे।


जैसे असंभव है बर्फ का गर्मी में पड़ना और जैसे वांछित नहीं है कटनी के वक्त पर वर्षा का आना वैसे ही मूर्ख को मान देना अर्थहीन है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों