ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एस्तेर 4:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर एस्तेर ने मोर्दकै को हताक से यह कह ला भेजा:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एस्‍तर ने हताख से बात की, और उसको मोरदकय के लिए यह सन्‍देश दिया:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब एस्तेर ने हताक को मोर्दकै से यह कहने की आज्ञा दी,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस पर एस्तेर ने हाथाख को मोरदकय तक यह संदेश पहुंचाने का आदेश दिया,

अध्याय देखें



एस्तेर 4:10
3 क्रॉस रेफरेंस  

“राजा के सब कर्मचारियों, वरन् राजा के प्रान्तों के सब लोगों को भी मालूम है, कि क्या पुरुष क्या स्त्री, कोई क्यों न हो, जो आज्ञा बिना पाए भीतरी आँगन में राजा के पास जाएगा उसके मार डालने ही की आज्ञा है; केवल जिसकी ओर राजा सोने का राजदण्ड बढ़ाए वही बचता है। परन्तु मैं अब तीस दिन से राजा के पास नहीं बुलाई गई हूँ।”


तब एस्तेर ने राजा के खोजों में से हताक को जिसे राजा ने उसके पास रहने को ठहराया था, बुलवाकर आज्ञा दी, कि मोर्दकै के पास जाकर मालूम कर ले, कि क्या बात है और इसका क्या कारण है।


तब हताक ने एस्तेर के पास जाकर मोर्दकै की बातें कह सुनाईं।