ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 49:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दान इस्राएल का एक गोत्र होकर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“दान अपने लोगों का न्याय वैसे ही करेगा जैसे इस्राएल के अन्य परिवार करते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दान इस्राएल का एक गोत्र हो कर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘दान, इस्राएल के कुलों में एक कुल, अपने कुल के लोगों का न्‍याय करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दान इस्राएल का एक गोत्र होकर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस्राएल के एक गोत्र के रूप में दान अपने लोगों का न्याय करेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“दान अपने लोगों का न्याय इस्राएल के एक गोत्र जैसा करेगा.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 49:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरा न्याय चुकाया और मेरी सुनकर मुझे एक पुत्र दिया।” इसलिए उसने उसका नाम दान रखा।


उसने एक विश्रामस्थान देखकर, कि अच्छा है, और एक देश, कि मनोहर है, अपने कंधे को बोझ उठाने के लिये झुकाया, और बेगारी में दास का सा काम करने लगा।


दान मार्ग में का एक साँप, और रास्ते में का एक नाग होगा, जो घोड़े की नली को डसता है, जिससे उसका सवार पछाड़ खाकर गिर पड़ता है।


फिर दानियों की छावनी जो सब छावनियों के पीछे थी, उसके झण्डे का प्रस्थान हुआ, और वे भी दल बनाकर चले; और उनका सेनापति अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर था।


फिर दान के विषय में उसने कहा, “दान तो बाशान से कूदनेवाला सिंह का बच्चा है।”


दान के कुल का सोरावासी मानोह नामक एक पुरुष था, जिसकी पत्नी के बाँझ होने के कारण कोई पुत्र न था।


शिमशोन तो पलिश्तियों के दिनों में बीस वर्ष तक इस्राएल का न्याय करता रहा।