ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 25:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अब्राहम का पुत्र इश्माएल जो सारा की मिस्री दासी हागार से उत्पन्न हुआ था, उसकी यह वंशावली है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इश्माएल के परिवार की यह सूची है। इश्माएल इब्राहीम और हाजिरा का पुत्र था। (हाजिरा सारा की मिस्री दासी थी।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इब्राहीम का पुत्र इश्माएल जो सारा की लौंडी हाजिरा मिस्री से उत्पन्न हुआ था, उसकी यह वंशावली है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अब्राहम के पुत्र यिश्‍माएल की वंशावली, जिसको सारा की मिस्री दासी हागार ने अब्राहम से जन्‍म दिया था, यह है :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अब्राहम का पुत्र इश्माएल जो सारा की मिस्री दासी हाजिरा से उत्पन्न हुआ था, उसकी यह वंशावली है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अब्राहम के पुत्र इश्माएल की वंशावली यह है, जो सारा की मिस्री दासी हाजिरा से अब्राहम के द्वारा उत्पन्‍न‍ हुआ था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अब्राहाम के पुत्र इशमाएल, जो साराह के मिस्र की दासी हागार से पैदा हुआ था, उसकी वंशावली इस प्रकार है.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 25:12
8 क्रॉस रेफरेंस  

इश्माएल के विषय में भी मैंने तेरी सुनी है; मैं उसको भी आशीष दूँगा, और उसे फलवन्त करूँगा और अत्यन्त ही बढ़ा दूँगा; उससे बारह प्रधान उत्पन्न होंगे, और मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊँगा।


दासी के पुत्र से भी मैं एक जाति उत्पन्न करूँगा इसलिए कि वह तेरा वंश है।”


उठ, अपने लड़के को उठा और अपने हाथ से सम्भाल; क्योंकि मैं उसके द्वारा एक बड़ी जाति बनाऊँगा।”


अब्राहम के पुत्र इसहाक और इश्माएल।


इनकी वंशावलियाँ ये हैं। इश्माएल का जेठा नबायोत, फिर केदार, अदबएल, मिबसाम,


ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हग्री,


फिर गिदोन ने उनसे कहा, “मैं तुम से कुछ माँगता हूँ; अर्थात् तुम मुझ को अपनी-अपनी लूट में की बालियाँ दो। (वे तो इश्माएली थे, इस कारण उनकी बालियाँ सोने की थीं।)”