तब एक जन जो भागकर बच निकला था उसने जाकर इब्री अब्राम को समाचार दिया; अब्राम तो एमोरी मम्रे, जो एशकोल और आनेर का भाई था, उसके बांजवृक्षों के बीच में रहता था; और ये लोग अब्राम के संग वाचा बाँधे हुए थे।
उत्पत्ति 21:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाऊँगा।” पवित्र बाइबल इब्राहीम ने कहा, “मैं वचन देता हूँ कि तुमसे मैं वैसा ही व्यवहार करूँगा जैसा तुमने मेरे साथ व्यवहार किया है।” Hindi Holy Bible इब्राहीम ने कहा, मैं किरिया खाऊंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब्राहम बोले, ‘मैं शपथ खाता हूँ।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाऊँगा।” नवीन हिंदी बाइबल अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाता हूँ।” सरल हिन्दी बाइबल अब्राहाम ने कहा, “मैं आपसे वायदा करता हूं.” |
तब एक जन जो भागकर बच निकला था उसने जाकर इब्री अब्राम को समाचार दिया; अब्राम तो एमोरी मम्रे, जो एशकोल और आनेर का भाई था, उसके बांजवृक्षों के बीच में रहता था; और ये लोग अब्राम के संग वाचा बाँधे हुए थे।
इसलिए अब मुझसे यहाँ इस विषय में परमेश्वर की शपथ खा कि तू न तो मुझसे छल करेगा, और न कभी मेरे वंश से करेगा, परन्तु जैसी करुणा मैंने तुझ पर की है, वैसी ही तू मुझ पर और इस देश पर भी, जिसमें तू रहता है, करेगा।”
और अब्राहम ने अबीमेलेक को एक कुएँ के विषय में जो अबीमेलेक के दासों ने बलपूर्वक ले लिया था, उलाहना दिया।
फिर उसने कहा, “मुझसे शपथ खा।” अतः उसने उससे शपथ खाई। तब इस्राएल ने खाट के सिरहाने की ओर सिर झुकाकर प्रार्थना की। (इब्रा. 11:21)
मनुष्य तो अपने से किसी बड़े की शपथ खाया करते हैं और उनके हर एक विवाद का फैसला शपथ से पक्का होता है। (निर्ग. 22:11)