ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




इब्रानियों 12:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसलिए ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो। (यशा. 35:3)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए अपनी दुर्बल बाहों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसलिए ढीले हाथों तथा शिथिल घुटनों को सबल बना लें

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसलिये ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सीधे करो,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अतः अपने ढीले हाथों और निर्बल घुटनों को सबल बनाओ,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये शिथिल होते जा रहे हाथों तथा निर्बल घुटनों को मजबूत बनाओ.

अध्याय देखें



इब्रानियों 12:12
11 क्रॉस रेफरेंस  

उपवास करते-करते मेरे घुटने निर्बल हो गए; और मुझ में चर्बी न रहने से मैं सूख गया हूँ।


ढीले हाथों को दृढ़ करो और थरथराते हुए घुटनों को स्थिर करो। (इब्रा. 12:12)


जब वे तुझ से पूछें, ‘तू क्यों आह मारता है,’ तब कहना, ‘समाचार के कारण। क्योंकि ऐसी बात आनेवाली है कि सब के मन टूट जाएँगे और सब के हाथ ढीले पड़ेंगे, सब की आत्मा बेबस और सब के घुटने निर्बल हो जाएँगे। देखो, ऐसी ही बात आनेवाली है, और वह अवश्य पूरी होगी,’” परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।


सब के हाथ ढीले और सब के घुटने अति निर्बल हो जाएँगे।


उसे देखकर राजा भयभीत हो गया, और वह मन ही मन घबरा गया, और उसकी कमर के जोड़ ढीले हो गए, और काँपते-काँपते उसके घुटने एक दूसरे से लगने लगे।


वह खाली, छूछी और सूनी हो गई है! मन कच्चा हो गया, और पाँव काँपते हैं; और उन सभी की कमर में बड़ी पीड़ा उठी, और सभी के मुख का रंग उड़ गया है!


उस दिन यरूशलेम से यह कहा जाएगा, “हे सिय्योन मत डर, तेरे हाथ ढीले न पड़ने पाएँ।


और हे भाइयों, हम तुम्हें समझाते हैं, कि जो ठीक चाल नहीं चलते, उनको समझाओ, निरुत्साहित को प्रोत्साहित करो, निर्बलों को सम्भालो, सब की ओर सहनशीलता दिखाओ।


इसलिए उस पर ध्यान करो, जिसने अपने विरोध में पापियों का इतना वाद-विवाद सह लिया कि तुम निराश होकर साहस न छोड़ दो।


और तुम उस उपदेश को जो तुम को पुत्रों के समान दिया जाता है, भूल गए हो: “हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हलकी बात न जान, और जब वह तुझे घुड़के तो साहस न छोड़।