ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 41:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या वह तुझ से वाचा बाँधेगा कि वह सदा तेरा दास रहे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अय्यूब, क्या लिब्यातान तुझसे सन्धि करेगा, और सदा तेरी सेवा का तुझे वचन देगा?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या वह तुझ से वाचा बान्धेगा कि वह सदा तेरा दास रहे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍या वह तेरे साथ सन्‍धि करेगा जिससे तू उसको आजीवन अपना सेवक बनाए?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या वह तुझ से वाचा बाँधेगा कि वह सदा तेरा दास रहे?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या वह तुमसे वाचा स्थापित करेगा? क्या तुम उसे जीवन भर अपना दास बनाने का प्रयास करोगे?

अध्याय देखें



अय्यूब 41:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

और परमेश्वर ने उनको आशीष दी; और उनसे कहा, “फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगनेवाले सब जन्तुओं पर अधिकार रखो।”


क्या वह तुझ से बहुत गिड़गिड़ाहट करेगा, या तुझ से मीठी बातें बोलेगा?


क्या तू उससे ऐसे खेलेगा जैसे चिड़िया से, या अपनी लड़कियों का जी बहलाने को उसे बाँध रखेगा?


तो उसका स्वामी उसको परमेश्वर के पास ले चले; फिर उसको द्वार के किवाड़ या बाजू के पास ले जाकर उसके कान में सुतारी से छेद करें; तब वह सदा उसकी सेवा करता रहे।


तो सुतारी लेकर उसका कान किवाड़ पर लगाकर छेदना, तब वह सदा तेरा दास बना रहेगा। और अपनी दासी से भी ऐसा ही करना।


तब अम्मोनी नाहाश ने चढ़ाई करके गिलाद के याबेश के विरुद्ध छावनी डाली; और याबेश के सब पुरुषों ने नाहाश से कहा, “हम से वाचा बाँध, और हम तेरी अधीनता मान लेंगे।”