Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 41:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 क्या तू उससे ऐसे खेलेगा जैसे चिड़िया से, या अपनी लड़कियों का जी बहलाने को उसे बाँध रखेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 अय्यूब, क्या तू लिब्यातान से वैसे ही खेलेगा जैसे तू किसी चिड़ियाँ से खेलता है? क्या तू उसे रस्से से बांधेगा जिससे तेरी दासियाँ उससे खेल सकें?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 क्या तू उस से ऐसे खेलेगा जैसे चिडिय़ा से, वा अपनी लड़कियों का जी बहलाने को उसे बान्ध रखेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 जैसे तू पक्षी से खेलता है क्‍या वैसे ही तू उससे खेल सकता है? अथवा अपनी पुत्रियों का दिल बहलाने के लिए उसको बाँध कर रख सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 क्या तू उससे ऐसे खेलेगा जैसे चिड़िया से, या अपनी लड़कियों का जी बहलाने को उसे बाँध रखेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 क्या तुम उसके साथ उसी रीति से खेल सकोगे जैसे किसी पक्षी से? अथवा उसे अपनी युवतियों के लिए बांधकर रख सकोगे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 41:5
5 क्रॉस रेफरेंस  

वह नदियों को ऐसा रोक देता है, कि उनसे एक बूँद भी पानी नहीं टपकता और जो कुछ छिपा है उसे वह उजियाले में निकालता है।


क्या तू जंगली साँड़ को रस्से से बाँधकर रेघारियों में चला सकता है? क्या वह नालों में तेरे पीछे-पीछे हेंगा फेरेगा?


क्या वह तुझ से वाचा बाँधेगा कि वह सदा तेरा दास रहे?


क्या मछुए के दल उसे बिकाऊ माल समझेंगे? क्या वह उसे व्यापारियों में बाँट देंगे?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों