2 शमूएल 22:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई। पवित्र बाइबल यहोवा गगन से गरज! परमेश्वर, अति उच्च, बोला। Hindi Holy Bible यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु आकाश में गरजने लगा, सर्वोच्च परमेश्वर ने नाद किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई। सरल हिन्दी बाइबल स्वर्ग से याहवेह ने गर्जन की, और परम प्रधान ने अपने शब्द सुनाए. |
और तुम मेरी दृष्टि में याजकों का राज्य और पवित्र जाति ठहरोगे।’ जो बातें तुझे इस्राएलियों से कहनी हैं वे ये ही हैं।”
और यहोवा अपनी प्रतापीवाणी सुनाएगा, और अपना क्रोध भड़काता और आग की लौ से भस्म करता हुआ, और प्रचण्ड आँधी और अति वर्षा और ओलों के साथ अपना भुजबल दिखाएगा। (भज. 18:13,14)
करूबों के पंखों का शब्द बाहरी आँगन तक सुनाई देता था, वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर के बोलने का सा शब्द था।
और परमेश्वर का जो मन्दिर स्वर्ग में है, वह खोला गया, और उसके मन्दिर में उसकी वाचा का सन्दूक दिखाई दिया, बिजलियाँ, शब्द, गर्जन और भूकम्प हुए, और बड़े ओले पड़े। (प्रका. 15:5)
जो यहोवा से झगड़ते हैं वे चकनाचूर होंगे; वह उनके विरुद्ध आकाश में गरजेगा। यहोवा पृथ्वी की छोर तक न्याय करेगा; और अपने राजा को बल देगा, और अपने अभिषिक्त के सींग को ऊँचा करेगा।” (लूका 1:69)
और जिस समय शमूएल होमबलि को चढ़ा रहा था उस समय पलिश्ती इस्राएलियों के संग युद्ध करने के लिये निकट आ गए, तब उसी दिन यहोवा ने पलिश्तियों के ऊपर बादल को बड़े कड़क के साथ गरजाकर उन्हें घबरा दिया; और वे इस्राएलियों से हार गए।