2 इतिहास 8:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने तदमोर को जो जंगल में है, और हमात के सब भण्डार-नगरों को दृढ़ किया। पवित्र बाइबल सुलैमान ने मरूभूमि में तदमोर नगर बनाया। उसने चीज़ों के संग्रह के लिये हमात में सभी नगर बनाए। Hindi Holy Bible और उसने तदमोर को जो जंगल में है, और हमात के सब भणडार नगरों को दृढ़ किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने निर्जन प्रदेश के तदमोर नगर तथा हमात नगर के सब भण्डार-गृहों का पुन: निर्माण किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसने तदमोर को जो जंगल में है, और हमात के सब भण्डार–नगरों को दृढ़ किया। सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन ने बंजर भूमि में तादमोर का और हामाथ क्षेत्र में भंडार नगरों को बनवाया. |
फिर उसने ऊपरवाले और नीचेवाले दोनों बेथोरोन को शहरपनाह और फाटकों और बेंड़ों से दृढ़ किया।
इसलिए मिस्रियों ने उन पर बेगारी करानेवालों को नियुक्त किया कि वे उन पर भार डाल-डालकर उनको दुःख दिया करें; तब उन्होंने फ़िरौन के लिये पितोम और रामसेस नामक भण्डारवाले नगरों को बनाया।