1 इतिहास 1:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ओपीर, हवीला और योबाब उत्पन्न हुए; ये ही सब योक्तान के पुत्र थे। पवित्र बाइबल ओपीर, हवीला, और योबाब, ये सब योक्तान की सन्तान थे।) Hindi Holy Bible ओपीर, हवीला और सोबाब उत्पन्न हुए; ये ही सब योक्तान के पुत्र हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओपीर, हवीला और योबाब। ये सब योक्टन की सन्तान थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ओपीर, हवीला और योबाब उत्पन्न हुए, ये सब योक्तान के पुत्र हैं। सरल हिन्दी बाइबल ओफीर, हाविलाह और योबाब. ये सभी योकतान के पुत्र थे. |
पहली नदी का नाम पीशोन है, यह वही है जो हवीला नाम के सारे देश को जहाँ सोना मिलता है घेरे हुए है।
और उसके वंश हवीला से शूर तक, जो मिस्र के सम्मुख अश्शूर के मार्ग में है, बस गए; और उनका भाग उनके सब भाई-बन्धुओं के सम्मुख पड़ा।
अर्थात् तीन हजार किक्कार ओपीर का सोना, और सात हजार किक्कार तपाई हुई चाँदी, जिससे कोठरियों की भीतें मढ़ी जाएँ।
तेरी प्रतिष्ठित स्त्रियों में राजकुमारियाँ भी हैं; तेरी दाहिनी ओर पटरानी, ओपीर के कुन्दन से विभूषित खड़ी है।