Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 1:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 ओपीर, हवीला और योबाब। ये सब योक्‍टन की सन्‍तान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 ओपीर, हवीला, और योबाब, ये सब योक्तान की सन्तान थे।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 ओपीर, हवीला और सोबाब उत्पन्न हुए; ये ही सब योक्तान के पुत्र हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 ओपीर, हवीला और योबाब उत्पन्न हुए, ये सब योक्‍तान के पुत्र हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 ओफीर, हाविलाह और योबाब. ये सभी योकतान के पुत्र थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

23 ओपीर, हवीला और योबाब उत्पन्न हुए; ये ही सब योक्तान के पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 1:23
12 क्रॉस रेफरेंस  

ओपीर, हवीला और योबाब को उत्‍पन्न किया। ये सब योक्‍टन के पुत्र थे।


पहली नदी का नाम पीशोन है। यह वही नदी है जो हवीला देश के चारों ओर बहती है, जहाँ सोना पाया जाता है।


उसके वंशज हबीला से शूर तक, जो मिस्र देश के पूर्व में और असीरिया के मार्ग में है, रहते थे। प्रत्‍येक अपने भाई-बन्‍धुओं के विरुद्ध बसा हुआ था।


इसके अतिरिक्‍त हीराम का जहाजी बेड़ा, जो ओपीर देश से सोना लाया था, वह वहां से अत्‍यधिक मात्रा में चन्‍दन की लकड़ी और मणि-मुक्‍ता भी लाया था।


वे ओपीर देश गए और वहां से प्राय: चौदह हजार किलो सोना लेकर लौटे। उन्‍होंने यह सोना राजा सुलेमान को दो दिया।


ऐबल, अबीमाएल, शबा,


शेम, अर्पक्षद, शेलह,


सोना-चांदी की मात्रा यह है: एक लाख किलो सोना-अर्थात् ओपीर का विशिष्‍ट सोना; अढ़ाई लाख किलो शुद्ध चांदी। यह भवन की दीवार को मढ़ने के लिए है।


यदि तुम अपना सोना धूल समझोगे, ओपीर देश का सोना भी तुम्‍हारी नजर में नदी-तल का कंकड़ होगा,


राजकन्‍याएं आपकी सम्‍मानित महिलाओं में हैं; आपकी दाहिनी ओर रानी, ओपीर के कुन्‍दन से सजी हुई बैठी है।


मैं मनुष्‍य-जाति की आबादी घटा दूंगा: मनुष्‍य शुद्ध सोने से अधिक दुर्लभ, ओपीर देश के सोने के समान अल्‍प हो जाएंगे।


शाऊल ने अबीलाह से शूर तक, जो मिस्र देश की पूर्वीय सीमा पर है, अमालेकियों को पराजित किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों