ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


लैव्यव्यवस्था 22 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
लैव्यव्यवस्था 22

याजक और पवित्र वस्तुएँ

1 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

2 “हारून और उसके पुत्रों से कह कि वे इस्राएलियों की उन पवित्र वस्तुओं से दूर रहें जिन्हें वे मेरे लिए अर्पण करते हैं, और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें। मैं यहोवा हूँ।

3 तू उनसे कह कि यदि तुम्हारी पीढ़ी में तुम्हारे वंश में से कोई अशुद्ध होकर उन पवित्र वस्तुओं के पास जाए, जिन्हें इस्राएली यहोवा के लिए अर्पण करते हैं, तो वह व्यक्‍ति मेरे सामने से नष्‍ट किया जाए। मैं यहोवा हूँ।

4 हारून के वंश में से कोई भी जिसे कोढ़ का रोग या स्राव हो, वह पवित्र वस्तुओं में से तब तक न खाए जब तक शुद्ध न हो। जो कोई किसी शव के कारण अशुद्ध हुई वस्तु या उस व्यक्‍ति द्वारा अशुद्ध हुई वस्तु को छुए जिसका वीर्यपात हुआ हो,

5 या जो कोई किसी रेंगनेवाले जंतु को छुए जिससे वह अशुद्ध हो सकता है, या किसी ऐसे व्यक्‍ति को छुए जिससे वह उसकी किसी अशुद्धता से अशुद्ध हो सकता है,

6 तो वह व्यक्‍ति जो इनमें से किसी को छुए साँझ तक अशुद्ध रहे, और जब तक जल से स्‍नान न कर ले तब तक पवित्र वस्तुओं में से कुछ न खाए।

7 सूर्य अस्त होने पर वह शुद्ध ठहरेगा, और उसके बाद वह पवित्र वस्तुओं में से खा सकता है, क्योंकि उसका भोजन वही है।

8 वह अपने आपसे मरे हुए या किसी पशु के द्वारा फाड़े गए जानवर को खाकर अपने आपको अशुद्ध न करे। मैं यहोवा हूँ।

9 इसलिए वे मेरी आज्ञा मानें, कहीं ऐसा न हो कि वे इसके कारण पापी ठहरें और इसे अपवित्र करने के द्वारा मर जाएँ। मैं उनका पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।

10 “कोई सामान्य व्यक्‍ति किसी पवित्र वस्तु को न खाए; वह चाहे याजक का अतिथि हो या मज़दूर, फिर भी वह किसी पवित्र वस्तु को न खाए।

11 यदि याजक किसी दास को खरीदकर अपनी संपत्ति बना ले, तो वह उसमें से खा सकता है; और याजक के घर में उत्पन्‍न हुए लोग भी उसके भोजन में से खा सकते हैं।

12 यदि याजक की बेटी का विवाह किसी ऐसे व्यक्‍ति से हो जो याजक न हो, तो वह भेंट की पवित्र वस्तुओं में से न खाए।

13 यदि याजक की बेटी विधवा या त्यागी हुई हो, और निस्संतान हो, और वह अपनी बाल्यावस्था के दिनों के समान अपने पिता के घर में आकर रहती हो, तो वह अपने पिता के भोजन में से खा सकती है, परंतु कोई सामान्य व्यक्‍ति उसमें से न खाए।

14 यदि कोई व्यक्‍ति किसी पवित्र वस्तु में से अनजाने में खा ले, तो वह उस पवित्र वस्तु में उसका पाँचवाँ भाग जोड़कर याजक को दे।

15 याजक इस्राएलियों की पवित्र वस्तुओं को, जिन्हें वे यहोवा के लिए चढ़ाएँ, अपवित्र न करें,

16 और उनकी पवित्र वस्तुओं को खाकर उन्हें अधर्म और दोष के भागी न ठहराएँ। मैं उनका पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।”

ग्रहणयोग्य बलि-पशु

17 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

18 “हारून और उसके पुत्रों से और सब इस्राएलियों से कह कि इस्राएल के घराने या इस्राएल में रहनेवाले परदेशियों में से यदि कोई अपनी भेंट चढ़ाए, चाहे वे होमबलि के रूप में यहोवा को चढ़ाई जानेवाली मन्‍नत की भेंटें हों या स्वेच्छाबलि की भेंटें हों,

19 तो वे बैलों या भेड़ों या बकरियों में से निर्दोष नर हों, तब वे ग्रहणयोग्य ठहरेंगी।

20 तुम ऐसा कुछ न चढ़ाना जिसमें कोई दोष हो, क्योंकि वह तुम्हारे लिए ग्रहणयोग्य न ठहरेगा।

21 जब कोई मन्‍नत पूरी करने के लिए या स्वेच्छाबलि के रूप में गाय-बैलों या भेड़-बकरियों में से यहोवा को मेलबलि चढ़ाए, तो ग्रहणयोग्य ठहरने के लिए उसका निर्दोष होना अवश्‍य है, उसमें कोई दोष न हो।

22 जो जानवर अंधे, या अपंग, या लूले-लंगड़े हों, या जिनके बहता हुआ घाव हो, या खुजली, या दाद हो उन्हें यहोवा के लिए न चढ़ाना, और न उन्हें वेदी पर यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाना।

23 तुम उस गाय-बैल या भेड़-बकरी को स्वेच्छाबलि के रूप में चढ़ा सकते हो जिसका कोई अंग अधिक बड़ा या छोटा हो, परंतु मन्‍नत के लिए वह ग्रहणयोग्य न होगा।

24 जिन पशुओं के अंडकोष दबे या कुचले या टूटे या कटे हों उन्हें यहोवा के लिए न चढ़ाना, और न उन्हें अपने देश में बलिदान करना।

25 न ही तुम ऐसे पशुओं को किसी परदेशी के हाथ से लेकर अपने परमेश्‍वर के भोजन के लिए चढ़ाना, क्योंकि उनमें विकृति और दोष है, इसलिए वे तुम्हारे लिए ग्रहणयोग्य न होंगे।”

26 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

27 “जब बछड़ा या भेड़ या बकरी उत्पन्‍न हो, तो वह सात दिन तक अपनी माता के साथ रहे। फिर आठवें दिन से वह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में ग्रहणयोग्य ठहरेगा।

28 परंतु तुम किसी गाय या भेड़-बकरी और उसके बच्‍चे को एक ही दिन में बलि न करना।

29 जब तुम यहोवा के लिए धन्यवाद का बलिदान चढ़ाओ, तो उसे ऐसे चढ़ाना कि तुम ग्रहणयोग्य ठहरो।

30 वह उसी दिन खाया जाए, उसमें से कुछ भी सुबह तक बचा न रहे। मैं यहोवा हूँ।

31 “इसलिए तुम मेरी आज्ञाओं को मानना और उनका पालन करना। मैं यहोवा हूँ।

32 तुम मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करना; मैं इस्राएलियों के बीच पवित्र माना जाऊँ। मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ,

33 जो तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया कि तुम्हारा परमेश्‍वर ठहरूँ। मैं यहोवा हूँ।”

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative