Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 22:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 हारून के वंश में से कोई भी जिसे कोढ़ का रोग या स्राव हो, वह पवित्र वस्तुओं में से तब तक न खाए जब तक शुद्ध न हो। जो कोई किसी शव के कारण अशुद्ध हुई वस्तु या उस व्यक्‍ति द्वारा अशुद्ध हुई वस्तु को छुए जिसका वीर्यपात हुआ हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 “यदि हारून के किसी वंशज को बुरे चर्म रोगों में से कोई रोग हो या उससे कुछ रिस रहा हो तो वह तब तक पवित्र भोजन नहीं कर सकता जब तक वह शुद्ध न हो जाए। यह नियम किसी भी याजक के लिए है जो अशुद्ध हो। वह याजक किसी शव को छू कर या अपने वीर्य पात से अशुद्ध हो सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 हारून के वंश में से कोई क्यों न हो जो कोढ़ी हो, वा उसके प्रमेह हो, वह मनुष्य जब तक शुद्ध न हो जाए तब तक पवित्र की हुई वस्तुओं में से कुछ न खाए। और जो लोथ के कारण अशुद्ध हुआ हो, वा वीर्य्य स्खलित हुआ हो, ऐसे मनुष्य को जो कोई छूए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 हारून के वंश का कोई व्यक्‍ति, जो कुष्‍ठ-जैसे रोग से पीड़ित अथवा स्राव-ग्रस्‍त है, जब तक वह शुद्ध न हो जाए तब तक पवित्र वस्‍तुएं नहीं खाएगा। जो शव के कारण अथवा मनुष्‍य के वीर्यपात के कारण अशुद्ध होता है, उसका स्‍पर्श करने वाला

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 हारून के वंश में से कोई क्यों न हो जो कोढ़ी हो, या उसके प्रमेह हो, वह मनुष्य जब तक शुद्ध न हो जाए तब तक पवित्र की हुई वस्तुओं में से कुछ न खाए। जो लोथ के कारण अशुद्ध हुआ हो, या जिसका वीर्य स्खलित हुआ हो, ऐसे मनुष्य को जो कोई छूए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 “ ‘अहरोन के घराने में से कोई भी व्यक्ति, जो कोढ़ी है, अथवा जिसे किसी प्रकार का स्राव हो रहा हो, तब तक मेरी पवित्र भेंटों में से कुछ न खाए, जब तक वह शुद्ध न हो जाए. और यदि कोई व्यक्ति उस वस्तु को छू लेता है, जो किसी शव को छूने के द्वारा अशुद्ध हो गई है, अथवा यदि किसी व्यक्ति का वीर्य स्खलन हुआ है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 22:4
18 क्रॉस रेफरेंस  

“फिर यदि उन पशुओं में से कोई मरता है जिनके खाने की आज्ञा तुम्हें दी गई है, तो जो कोई उनकी लोथ को छुए वह साँझ तक अशुद्ध ठहरेगा।


जिस किसी वस्‍त्र या चमड़े की वस्तु पर वह वीर्य पड़े, वह जल से धोया जाए, और साँझ तक अशुद्ध रहे।


अन्‍नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह अग्‍नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा।


अन्‍नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे। यह अग्‍नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा।


फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून के याजक पुत्रों से कह कि उनमें से कोई अपने लोगों में से मरे हुए व्यक्‍ति के कारण अपने आपको अशुद्ध न करे।


वह अपने परमेश्‍वर के पवित्र और परमपवित्र दोनों प्रकार के भोजन में से खा सकता है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों