लैव्यव्यवस्था 22:30 - नवीन हिंदी बाइबल30 वह उसी दिन खाया जाए, उसमें से कुछ भी सुबह तक बचा न रहे। मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 तुम्हें पूरा जानवर उसी दिन खा लेना चाहिए। तुम्हें अगली सुबह के लिए कुच भी माँस नहीं छोड़ना चाहिए। मैं यहोवा हूँ! अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 वह उसी दिन खाया जाए, उस में से कुछ भी बिहान तक रहने न पाए; मैं यहोवा हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 बलि-पशु का मांस उसी दिन खाया जाएगा। तुम उसमें से कुछ भी सबेरे तक नहीं छोड़ना। मैं प्रभु हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 वह उसी दिन खाया जाए, उसमें से कुछ भी सबेरे तक रहने न पाए; मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 इसको उसी दिन खा लिया जाए, तुम सुबह तक इसमें से कुछ भी बचाकर न रखना; मैं ही याहवेह हूं. अध्याय देखें |