याजकों के वस्त्र1 “फिर तू इस्राएलियों में से अपने भाई हारून को तथा उसके साथ नादाब, अबीहू, एलीआज़ार, और ईतामार नामक उसके पुत्रों को अपने पास ले आना कि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य करें। 2 तू अपने भाई हारून के लिए उसके वैभव और शोभा हेतु पवित्र वस्त्र बनवाना। 3 तू उन सब कुशल कारीगरों को निर्देश देना जिन्हें मैंने बुद्धि की आत्मा से भरा है कि वे हारून के पवित्र किए जाने के वस्त्र बनाएँ जिससे वह मेरे लिए याजक का कार्य करे। 4 उन्हें ये वस्त्र बनाने होंगे : सीनाबंद, एपोद, बागा, चारखाने का अंगरखा, पगड़ी और कमरबंद। उन्हें तेरे भाई हारून और उसके पुत्रों के लिए ये पवित्र वस्त्र बनाने होंगे कि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य करें। 5 वे सोने, तथा नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े और महीन मलमल का प्रयोग करें। एपोद6 “वे एपोद को सोने से, नीले, बैंजनी, और लाल रंग के कपड़े से, और बटे हुए महीन मलमल से बनाएँ जिस पर कढ़ाई का काम किया गया हो। 7 उसके कंधों के दोनों हिस्से दोनों सिरों पर आपस में ऐसे मिले रहें कि उसे एक साथ जोड़ा जा सके। 8 कढ़ाई किया हुआ पटुका जो एपोद पर है वह भी इसी के समान हो, वह सोने तथा नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े तथा बटे हुए महीन मलमल का बना हो। 9 “फिर दो सुलैमानी मणियाँ लेकर उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना। 10 उनके जन्म के क्रम के अनुसार उनके नामों में से छः तो एक मणि पर और शेष छः नाम दूसरी मणि पर खुदवाना। 11 जैसे जौहरी मुद्रा पर नक्काशी करता है वैसे ही तू भी दोनों मणियों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना और उन्हें सोने के खानों में जड़वा देना। 12 इन दोनों मणियों को इस्राएलियों का स्मरण दिलानेवाली मणियों के रूप में एपोद के कंधों पर लगवाना। हारून अपने दोनों कंधों पर उनके नाम स्मृति के रूप में यहोवा के सामने धारण किए रहे। 13 तू सोने के खाने बनवाना, 14 और शुद्ध सोने की दो गुँथी हुई ज़ंजीरें बनवाना तथा इन गुँथी हुई ज़ंजीरों को उन खानों में जड़वाना। सीनाबंद15 “फिर तू कढ़ाई किया हुआ न्याय का सीनाबंद बनवाना। उसे एपोद के समान सोने, तथा नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े तथा बटे हुए महीन मलमल का बनवाना। 16 वह वर्गाकार और दोहरा हो, और उसकी लंबाई और चौड़ाई एक-एक बित्ते की हो। 17 उसमें मणियों की चार पंक्तियाँ लगवाना : पहली पंक्ति में माणिक्य, पुखराज और पन्ना; 18 दूसरी पंक्ति में मरकत, नीलमणि और हीरा; 19 तीसरी पंक्ति में लशम, सूर्यकांत, और नीलम; 20 और चौथी पंक्ति में फीरोज़ा, सुलैमानी मणि और यशब हों; ये सब सोने के खानों में लगाए जाएँ। 21 इस्राएल के पुत्रों के नामों के अनुसार बारह मणियाँ हों। मुहरों के समान प्रत्येक मणि पर बारह गोत्रों में से एक-एक का नाम खुदा हुआ हो। 22 “फिर सीनाबंद पर गुँथी हुई डोरियों के समान शुद्ध सोने की ज़ंजीरें लगवाना। 23 सीनाबंद में सोने के दो कड़े लगवाना और दोनों कड़ों को सीनाबंद के दो सिरों पर लगवाना। 24 तू सोने की दोनों गुँथी हुई डोरियों को सीनाबंद के सिरों पर लगे दोनों कड़ों में लगवाना; 25 गुँथी हुई दोनों डोरियों के अन्य दोनों सिरों को दोनों खानों में लगवाकर एपोद के कंधों पर उसके सामने की ओर लगवाना। 26 तू सोने के दो कड़े बनवाकर सीनाबंद के दोनों सिरों पर उस छोर पर लगाना जो एपोद के भीतर की ओर है। 27 तू सोने के दो और कड़े बनवाना, और उन्हें एपोद के दोनों कंधों के बंधनों के नीचे से एपोद के कढ़ाई किए हुए पटुके के ऊपर लगाना जो उसके सामने जोड़ के पास हो। 28 सीनाबंद को इसके कड़ों से एपोद के कड़ों के साथ नीले फीते से ऐसा बाँधा जाए कि वह एपोद के कढ़ाई किए हुए पटुके के ऊपर हो और सीनाबंद एपोद से अलग न हो। 29 “जब हारून पवित्रस्थान में प्रवेश करे तो वह अपने हृदय के ऊपर पहने न्याय के सीनाबंद पर इस्राएल के पुत्रों के नामों को धारण करे जिससे यहोवा के सामने उनका स्मरण सदा बना रहे। 30 तू न्याय के सीनाबंद में ऊरीम और तुम्मीम को रखना, और जब हारून यहोवा के सामने जाए तो वे हारून के हृदय के ऊपर हों। इस प्रकार हारून इस्राएलियों के न्याय को अपने हृदय के ऊपर यहोवा के सामने सदा धारण किए रहे। बागा31 “फिर तू एपोद के बागे को पूरे नीले रंग का बनवाना। 32 उसके ऊपरी भाग के बीचों-बीच एक छेद हो, और उस छेद के चारों ओर कवच के छेद के समान बुनाई की गई हो ताकि वह फटे नहीं। 33 उसके नीचे के घेरे में नीले, बैंजनी, और लाल रंग के धागों के अनार बनवाना, और उन अनारों के बीच में चारों ओर सोने की घंटियाँ लगवाना; 34 अर्थात् बागे के नीचेवाले घेरे में चारों ओर एक सोने की घंटी और एक अनार हो, फिर एक सोने की घंटी और एक अनार हो। 35 हारून सेवाकार्य करते समय उस बागे को पहना करे, और जब-जब वह पवित्रस्थान में यहोवा के सामने जाए और वहाँ से बाहर निकले, तब-तब घंटियों की आवाज़ सुनाई दे कि कहीं वह मर न जाए। पगड़ी36 “फिर तू शुद्ध सोने की एक पट्टिका बनवाना, और उस पर मुहर के समान इन शब्दों को खुदवाना : ‘यहोवा के लिए पवित्र’। 37 तब उसे नीले फीते से पगड़ी पर ऐसा बाँधना कि वह पगड़ी के सामने की ओर रहे। 38 वह हारून के माथे पर रहे, और जिन पवित्र वस्तुओं को इस्राएली पवित्र भेंटों के रूप में चढ़ाते हैं उनका दोष हारून उठाए। यह उसके माथे पर सदा रहे, ताकि वे यहोवा के सम्मुख ग्रहणयोग्य रहें। अन्य याजकीय वस्त्र39 “तू महीन मलमल के कपड़े की बुनाई किया हुआ अंगरखा बनवाना, और महीन मलमल के कपड़े की ही एक पगड़ी भी बनवाना, तथा एक कमरबंद बनवाना जिस पर कढ़ाई का काम किया गया हो। 40 फिर हारून के पुत्रों के लिए भी अंगरखे और कमरबंद और टोपियाँ बनवाना; ये वस्त्र भी वैभव और शोभा के लिए बनाए जाएँ। 41 तू अपने भाई हारून और उसके पुत्रों को ये वस्त्र पहनाना, और उनका अभिषेक करना, उन्हें नियुक्त करना और उन्हें पवित्र करना ताकि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य कर सकें। 42 उनकी नग्नता को ढकने के लिए मलमल के जाँघिए बनवाना; वे कमर से जाँघ तक की हों। 43 जब-जब हारून और उसके पुत्र मिलापवाले तंबू में प्रवेश करें, या पवित्रस्थान में सेवाकार्य करने के लिए वेदी के निकट जाएँ, तब-तब वे उन्हें पहने रहें, कहीं ऐसा न हो कि वे दोषी ठहरें और मर जाएँ। यह हारून के लिए और उसके बाद उसके वंश के लिए सदा की विधि ठहरे। |