Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 28:28 - नवीन हिंदी बाइबल

28 सीनाबंद को इसके कड़ों से एपोद के कड़ों के साथ नीले फीते से ऐसा बाँधा जाए कि वह एपोद के कढ़ाई किए हुए पटुके के ऊपर हो और सीनाबंद एपोद से अलग न हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 सीनाबन्द के छल्लों को एपोद के छल्लों से जोड़ो। उन्हें पेटी से एक साथ जोड़ने के लिए नीली पट्टियों का उपयोग करो। इस प्रकार सीनाबन्द एपोद से अलग नहीं होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 और चपरास अपनी कडिय़ों के द्वारा एपोद की कडिय़ों में नीले फीते से बांधी जाए, इस रीति वह एपोद के काढ़े हुए पटुके पर बनी रहे, और चपरास एपोद पर से अलग न होने पाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 कारीगर उरपट को उसके छल्‍लों के माध्‍यम से नीले फीते के द्वारा उरावरण के छल्‍लों से जोड़ेंगे जिससे वह उरावरण के कलात्‍मक ढंग से बुने हुए पट्टे पर झूलता रहे, पर उरावरण से अलग न हो सके।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 और चपरास अपनी कड़ियों के द्वारा एपोद की कड़ियों में नीले फीते से बाँधी जाए, इस रीति वह एपोद के काढ़े हुए पट्टे पर बनी रहे, और चपरास एपोद पर से अलग न होने पाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 वक्ष पटल को उसके कड़ों के द्वारा एफ़ोद के कड़ों से एक नीले रंग की रस्सी द्वारा बांधना, जिससे यह अब एफ़ोद के बुने हुए भाग पर जुड़ जायें ताकि वक्ष पटल एवं एफ़ोद एक दूसरे से जुड़े रहेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 28:28
9 क्रॉस रेफरेंस  

एपोद और सीनाबंद में जड़ने के लिए सुलैमानी पत्थर और मणियाँ।


तू सोने के दो और कड़े बनवाना, और उन्हें एपोद के दोनों कंधों के बंधनों के नीचे से एपोद के कढ़ाई किए हुए पटुके के ऊपर लगाना जो उसके सामने जोड़ के पास हो।


“जब हारून पवित्रस्थान में प्रवेश करे तो वह अपने हृदय के ऊपर पहने न्याय के सीनाबंद पर इस्राएल के पुत्रों के नामों को धारण करे जिससे यहोवा के सामने उनका स्मरण सदा बना रहे।


“फिर तू एपोद के बागे को पूरे नीले रंग का बनवाना।


तब उसे नीले फीते से पगड़ी पर ऐसा बाँधना कि वह पगड़ी के सामने की ओर रहे।


कढ़ाई किया हुआ पटुका जो एपोद पर है वह भी इसी के समान हो, वह सोने तथा नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े तथा बटे हुए महीन मलमल का बना हो।


पवित्रस्थान में सेवाकार्य करने के लिए कढ़ाई किए हुए वस्‍त्र, अर्थात् हारून याजक के पवित्र वस्‍त्र, और याजक का कार्य करने के लिए उसके पुत्रों के वस्‍त्र।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों