ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 8:25 - नवीन हिंदी बाइबल

पहाड़ों और पहाड़ियों के स्थापित किए जाने से भी पहले, मुझे उत्पन्‍न‍ किया गया—

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझे पर्वतों—पहाड़ियों की स्थापना से पहले ही जन्म दिया गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब पहाड़ वा पहाड़ियां स्थिर न की गई थीं,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब पहाड़ों का अस्‍तित्‍व भी न था, जब पहाड़ियों का आकार गढ़ा नहीं गया था, तब मैं ही उत्‍पन्न हुई थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब पहाड़ और पहाड़ियाँ स्थिर न की गई थीं, तब ही से मैं उत्पन्न हुई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके पूर्व कि पर्वतों को आकार दिया गया, और पहाड़ियां अस्तित्व में आयीं, मैं अस्तित्व में था;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब पहाड़ और पहाड़ियाँ स्थिर न की गई थीं, तब ही से मैं उत्पन्न हुई। (यूह. 1:1,2, यूह. 17:24, कुलु. 1:17)

अध्याय देखें



नीतिवचन 8:25
7 क्रॉस रेफरेंस  

वह पहाड़ों पर से बहता हुआ घाटियों में उतरा और तेरे ठहराए हुए स्थान पर आ गया।


पर्वतों को उत्पन्‍न‍ करने से पहले, या इससे पहले कि तू पृथ्वी और जगत की सृष्‍टि करता, अनादिकाल से अनंतकाल तक तू ही परमेश्‍वर है।


यहोवा ने उस समय तक न तो पृथ्वी और मैदानों को बनाया था, और न ही जगत की धूल के प्रथम कण ही बनाए थे।


और : हे प्रभु, आदि में तूने पृथ्वी की नींव डाली, और आकाश तेरे ही हाथों की कारीगरी है।