नीतिवचन 8:26 - नवीन हिंदी बाइबल26 यहोवा ने उस समय तक न तो पृथ्वी और मैदानों को बनाया था, और न ही जगत की धूल के प्रथम कण ही बनाए थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 धरती की रचना, या उसके खेत अथवा जब धरती के धूल कण रचे गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 जब यहोवा ने न तो पृथ्वी और न मैदान, न जगत की धूलि के परमाणु बनाए थे, इन से पहिले मैं उत्पन्न हुई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 जब प्रभु ने भूमि और मैदान बनाए, जब उसने पृथ्वी का प्रथम धूलि-कण रचा, उसके पुर्व मैं अस्तित्व में आई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 जब यहोवा ने न तो पृथ्वी और न मैदान, न जगत की धूलि के परमाणु बनाए थे, इनसे पहले मैं उत्पन्न हुई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 इसके पूर्व कि परमेश्वर ने पृथ्वी तथा पृथ्वी की सतह पर मैदानों की रचना की, अथवा भूमि पर सर्वप्रथम धूल देखी गई. अध्याय देखें |