मैं खोई हुई भेड़ के समान भटक गया हूँ; अपने दास को ढूँढ़, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं को भूला नहीं हूँ।
नीतिवचन 7:25 - नवीन हिंदी बाइबल तेरा मन ऐसी स्त्री के मार्गों की ओर न फिरे, तू उसकी राहों में भूलकर भी न जाना। पवित्र बाइबल अपना मन कुलटा की राहों में मत खिंचने दो अथवा उसे उसके मार्गो पर मत भटकने दो। Hindi Holy Bible तेरा मन ऐसी स्त्री के मार्ग की ओर न फिरे, और उसकी डगरों में भूल कर न जाना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम्हारा हृदय व्यभिचारिणी स्त्री की ओर आकर्षित न हो, तुम उसकी गली में प्रवेश भी न करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरा मन ऐसी स्त्री के मार्ग की ओर न फिरे, और उसकी डगरों में भूल कर न जाना; सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारा हृदय कभी भी ऐसी स्त्री के मार्ग की ओर न फिरे, उसके आचार-व्यवहार देखकर बहक न जाना, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरा मन ऐसी स्त्री के मार्ग की ओर न फिरे, और उसकी डगरों में भूलकर भी न जाना; |
मैं खोई हुई भेड़ के समान भटक गया हूँ; अपने दास को ढूँढ़, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं को भूला नहीं हूँ।
क्योंकि उसने बहुत से लोगों को मारकर घायल किया है; उसके द्वारा घात किए हुओं की संख्या बड़ी है।
और वह पथिकों से अर्थात् उनसे जो अपने-अपने मार्ग पर सीधे जाते हैं, पुकार पुकारकर कहती है :
परंतु मैं तुमसे कहता हूँ कि जो कोई किसी स्त्री को कामुकता से देखता है, वह अपने मन में उससे व्यभिचार कर चुका।