ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 4:5 - नवीन हिंदी बाइबल

बुद्धि को प्राप्‍त कर, समझ को भी प्राप्‍त कर; मेरे मुँह के वचनों को भूल न जाना और न उनसे विमुख होना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू बुद्धि प्राप्त कर और समझ बूझ प्राप्त कर! मेरे वचन मत भूल और उनसे मत डिग।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बुद्धि को प्राप्त कर, समझ को भी प्राप्त कर; उन को भूल न जाना, न मेरी बातों को छोड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरे मुंह के शब्‍दों को मत भूलना, उनसे विमुख मत होना। बुद्धि को प्राप्‍त कर; समझ को खरीद।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बुद्धि को प्राप्‍त कर, समझ को भी प्राप्‍त कर; उनको भूल न जाना, न मेरी बातों को छोड़ना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे मुख से निकली शिक्षा से बुद्धिमत्ता प्राप्‍त करो, समझ प्राप्‍त करो; न इन्हें त्यागना, और न इनसे दूर जाओ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बुद्धि को प्राप्त कर, समझ को भी प्राप्त कर; उनको भूल न जाना, न मेरी बातों को छोड़ना।

अध्याय देखें



नीतिवचन 4:5
17 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे सतानेवाले और मेरे विरोधी तो बहुत हैं, फिर भी मैं तेरी नीतियों से विमुख नहीं होता।


अभिमानियों ने मेरा बहुत ठट्ठा किया, फिर भी मैं तेरी व्यवस्था से नहीं हटा।


हमारे मन न बहके, और न हमारे कदम तेरे मार्ग से भटके,


बुद्धि को प्राप्‍त करना चोखे सोने से कितना उत्तम है! और समझ को प्राप्‍त करना चाँदी से भी बढ़कर है।


जब मूर्ख बुद्धि को चाहता ही नहीं तो उसने उसे खरीदने के लिए अपने हाथ में दाम क्यों ले रखा है?


जो स्वयं को दूसरों से अलग करता है, वह अपनी ही लालसा पूरी करना चाहता है, और सब प्रकार की खरी बुद्धि को ठुकरा देता है।


जो बुद्धि प्राप्‍त करता है, वह अपने प्राण से प्रीति रखता है; और जो समझ की चौकसी करता है, वह समृद्ध होता है।


सच्‍चाई को खरीद ले और उसे बेच मत; बुद्धि, शिक्षा, और समझ को भी प्राप्‍त कर।


हे मेरे पुत्र, मेरी शिक्षा को न भूलना, पर मेरी आज्ञाओं को अपने हृदय में बसाए रखना,


बुद्धि श्रेष्‍ठ है, इसलिए उसे प्राप्‍त कर; तू जो कुछ भी प्राप्‍त करे, उसके साथ-साथ समझ को भी प्राप्‍त कर।


हे भोले लोगो, चतुराई सीखो; और हे मूर्खो, समझदार बनो।


तुममें से यदि किसी को बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्‍वर से माँगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और वह उसे दी जाएगी।