नीतिवचन 4:6 - नवीन हिंदी बाइबल6 बुद्धि को न त्याग, वह तेरी रक्षा करेगी; उससे प्रीति रख, वह तेरी चौकसी करेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 बुद्धि मत त्याग वह तेरी रक्षा करेगी, उससे प्रेम कर वह तेरा ध्यान रखेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 बुद्धि को न छोड़, वह तेरी रक्षा करेगी; उस से प्रीति रख, वह तेरा पहरा देगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 उसको मत छोड़ना, वह तेरी निगरानी करेगी; बुद्धि से प्रेम करना, वह तेरी रक्षा करेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 बुद्धि को न छोड़, वह तेरी रक्षा करेगी; उससे प्रीति रख, वह तेरा पहरा देगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 यदि तुम इसका परित्याग न करो, तो यह तुम्हें सुरक्षित रखेगी; इसके प्रति तुम्हारा प्रेम ही तुम्हारी सुरक्षा होगी. अध्याय देखें |