तीन दिन तक वे एक दूसरे को देख न सके और न ही कोई अपने स्थान से हिला; परंतु सारे इस्राएलियों के घरों में उजियाला रहा।
निर्गमन 7:25 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा ने जब नील नदी पर मारा था, तब से सात दिन हो चुके थे। पवित्र बाइबल यहोवा द्वारा नील नदी के बदले जाने के बाद सात दिन बीत गये। Hindi Holy Bible और जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिस दिन प्रभु ने नील नदी पर प्रहार किया, तब से सात दिन व्यतीत हो चुके थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह द्वारा नील नदी के पानी को लहू बनाए सात दिन हो चुके थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे। |
तीन दिन तक वे एक दूसरे को देख न सके और न ही कोई अपने स्थान से हिला; परंतु सारे इस्राएलियों के घरों में उजियाला रहा।
तब सब मिस्री लोग पीने के पानी के लिए नील नदी के आस-पास खोदने लगे, क्योंकि वे नदी का पानी नहीं पी सकते थे।
तब यहोवा ने मूसा से कहा, “फ़िरौन के पास जा और उससे यह कह, ‘यहोवा यह कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी आराधना करें।