इस प्रकार वह मिस्रियों की सेना और इस्राएलियों की सेना के बीच में आ गया; यद्यपि वहाँ बादल और अंधकार था, फिर भी रात को प्रकाश रहा, और वे रात भर एक दूसरे के पास न आए।
निर्गमन 10:23 - नवीन हिंदी बाइबल तीन दिन तक वे एक दूसरे को देख न सके और न ही कोई अपने स्थान से हिला; परंतु सारे इस्राएलियों के घरों में उजियाला रहा। पवित्र बाइबल कोई भी किसी अन्य को नहीं देख सकता था और तीन दिन तक कोई अपनी जगह से नहीं उठ सका। किन्तु उन सभी जगहों पर जहाँ इस्राएल के लोग रहते थे, प्रकाश था। Hindi Holy Bible तीन दिन तक न तो किसी ने किसी को देखा, और न कोई अपने स्थान से उठा; परन्तु सारे इस्राएलियों के घरों में उजियाला रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मिस्र निवासी एक-दूसरे को नहीं देख सके। वे तीन दिन तक अपने स्थान से उठ भी न सके। परन्तु इस्राएलियों के निवास-स्थानों में प्रकाश था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तीन दिन तक न तो किसी ने किसी को देखा, और न कोई अपने स्थान से उठा; परन्तु सारे इस्राएलियों के घरों में उजियाला रहा। सरल हिन्दी बाइबल कोई भी एक दूसरे को देख नहीं पाया और कोई भी अपनी जगह से तीन दिन तक नहीं हटा, लेकिन पूरे इस्राएलियों के घर में रोशनी थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तीन दिन तक न तो किसी ने किसी को देखा, और न कोई अपने स्थान से उठा; परन्तु सारे इस्राएलियों के घरों में उजियाला रहा। |
इस प्रकार वह मिस्रियों की सेना और इस्राएलियों की सेना के बीच में आ गया; यद्यपि वहाँ बादल और अंधकार था, फिर भी रात को प्रकाश रहा, और वे रात भर एक दूसरे के पास न आए।
तब जादूगरों ने भी अपने तंत्र-मंत्र के द्वारा कुटकियों को लाने का प्रयास किया, परंतु वे ऐसा न कर सके। इस प्रकार लोगों और पशुओं दोनों पर कुटकियाँ बनी रहीं।
तब जादूगरों ने फ़िरौन से कहा, “यह तो परमेश्वर का सामर्थ्य है।” फिर भी जैसा यहोवा ने कहा था, फ़िरौन का मन कठोर हो गया, और उसने उनकी न सुनी।
उस दिन मैं गोशेन देश को जिसमें मेरे लोग रहते हैं, अलग करूँगा कि उसमें डाँसों के झुंड न हों, ताकि तू यह जान ले कि मैं यहोवा इस देश में उपस्थित हूँ।
परंतु यहोवा इस्राएलियों के पशुओं में और मिस्रियों के पशुओं में ऐसा अंतर करेगा कि इस्राएलियों के पशुओं में से कोई पशु न मरेगा।’ ”
परंतु तुम एक चुना हुआ वंश, राजकीय याजकों का समाज, पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो, ताकि तुम उसके सद्गुणों को प्रकट करो, जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है।