Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 10:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 तब फ़िरौन ने मूसा को बुलवाकर कहा, “तुम लोग जाकर यहोवा की आराधना करो, और अपने बाल-बच्‍चों को भी साथ ले जाओ; बस अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों को यहीं छोड़ जाओ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 फ़िरौन ने मूसा को फिर बुलाया। फ़िरौन ने कहा, “जाओ और यहोवा की उपासना करो! तुम अपने साथ अपने बच्चों को ले जा सकते हो। केवल अपनी भेड़ें और पशु यहाँ छोड़ देना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 तब फिरौन ने मूसा को बुलवाकर कहा, तुम लोग जाओ, यहोवा की उपासना करो; अपने बालकों को भी संग ले जाओ; केवल अपनी भेड़-बकरी और गाय-बैल को छोड़ जाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 फरओ ने मूसा को बुलाया। उसने कहा, ‘जाओ, अपने प्रभु की सेवा करो। तुम्‍हारे बाल-बच्‍चे भी तुम्‍हारे साथ जा सकते हैं, केवल अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों को छोड़ जाओ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 तब फ़िरौन ने मूसा को बुलवाकर कहा, “तुम लोग जाओ, यहोवा की उपासना करो; अपने बालकों को भी संग ले जाओ; केवल अपनी भेड़–बकरी और गाय–बैल को छोड़ जाओ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 फ़रोह ने मोशेह को बुलवाया और कहा, “जाओ, याहवेह की वंदना करो! लेकिन अपने पशुओं और भेड़-बकरी यहीं छोड़ जाना. तुम्हारे बालक भी तुम्हारे साथ जा सकते हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 10:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

क्या उनकी भेड़-बकरियाँ और उनकी धन-संपत्ति और उनके सब पशु हमारे न हो जाएँगे? हम केवल उनकी बात मान लें, तो वे हमारे साथ बस जाएँगे।”


मूसा ने कहा, “तुझे हमारे साथ मेलबलि और होमबलि ले जाने की अनुमति भी देनी होगी कि हम उन्हें अपने परमेश्‍वर यहोवा के लिए बलिदान चढ़ाएँ।


तब फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा, “तुम जाकर अपने परमेश्‍वर के लिए इसी देश में बलिदान चढ़ाओ।”


फ़िरौन ने कहा, “मैं तुम लोगों को जाने दूँगा कि तुम अपने परमेश्‍वर यहोवा के लिए जंगल में बलिदान चढ़ाओ, पर तुम बहुत दूर न जाना। अब मेरे लिए विनती करो।”


फिर फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा, “यहोवा से विनती करो कि वह मेंढकों को मुझसे और मेरे लोगों से दूर करे; तब मैं इस्राएलियों को यहोवा के सम्मुख बलिदान चढ़ाने के लिए जाने दूँगा।”


अब यहोवा से विनती करो क्योंकि परमेश्‍वर की ओर से बादलों का गरजना और ओलों का बरसना बहुत हो गया है। मैं तुम लोगों को जाने दूँगा, और तुम्हें और अधिक रुकना न पड़ेगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों