लूका 9:55 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)55 परन्तु उसने फिरकर उन्हें डाँटा [और कहा, “तुम नहीं जानते कि तुम कैसी आत्मा के हो। क्योंकि मनुष्य का पुत्र लोगों के प्राणों का नाश करने नहीं वरन् बचाने के लिए आया है।”] अध्याय देखेंपवित्र बाइबल55 इस पर वह उनकी तरफ़ मुड़ा और उनको डाँटा फटकारा, अध्याय देखेंHindi Holy Bible55 परन्तु उस ने फिरकर उन्हें डांटा और कहा, तुम नहीं जानते कि तुम कैसी आत्मा के हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)55 पर येशु ने मुड़ कर उन्हें डाँटा अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल55 परंतु उसने मुड़कर उन्हें डाँटा [और कहा,“तुम नहीं जानते कि तुम कैसी आत्मा के हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल55 पीछे मुड़कर प्रभु येशु ने उन्हें डांटा, “तुम नहीं समझ रहे कि तुम यह किस मतलब से कह रहे हो. मनुष्य का पुत्र इन्सानों के विनाश के लिए नहीं परंतु उनके उद्धार के लिए आया है!” अध्याय देखें |