लूका 23:40 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 इस पर दूसरे ने उसे डाँटकर कहा, “क्या तू परमेश्वर से भी नहीं डरता? तू भी तो वही दण्ड पा रहा है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 किन्तु दूसरे ने उस पहले अपराधी को फटकारते हुए कहा, “क्या तू परमेश्वर से नहीं डरता? तुझे भी वही दण्ड मिल रहा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 इस पर दूसरे ने उसे डांटकर कहा, क्या तू परमेश्वर से भी नहीं डरता? तू भी तो वही दण्ड पा रहा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 पर दूसरे कुकर्मी ने उसे डाँट कर कहा, “क्या तुझे परमेश्वर का भी डर नहीं? तू भी तो वही दण्ड भोग रहा है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 इस पर दूसरा उसे डाँटकर कहने लगा, “क्या तू परमेश्वर से भी नहीं डरता? तू भी तो वही दंड पा रहा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 किंतु दूसरे राजद्रोही ने डपटते हुए उससे कहा, “क्या तुझे परमेश्वर का थोड़ा भी भय नहीं है? तुझे भी तो वही दंड दिया जा रहा है! अध्याय देखें |