Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 23:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 पिलातुस ने प्रधान याजकों और सरदारों और लोगों को बुलाकर उनसे कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 फिर पिलातुस ने प्रमुख याजकों, यहूदी नेताओं और लोगों को एक साथ बुलाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 पीलातुस ने महायाजकों और सरदारों और लोगों को बुलाकर उन से कहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 अब पिलातुस ने महापुरोहितों, शासकों और जनता को बुला कर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 पिलातुस ने मुख्य याजकों, अधिकारियों और लोगों को एक साथ बुलाकर उनसे कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 पिलातॉस ने प्रधान पुरोहितों, नायकों और लोगों को पास बुलाया

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 23:13
14 क्रॉस रेफरेंस  

पिलातुस ने उनसे कहा, “क्यों, इसने क्या बुराई की है?” परन्तु वे और भी चिल्‍लाए, “उसे क्रूस पर चढ़ा दे!”


लोग खड़े–खड़े देख रहे थे, और सरदार भी ठट्ठा कर करके कहते थे : “इसने दूसरों को बचाया, यदि यह परमेश्‍वर का मसीह है, और उसका चुना हुआ है, तो अपने आप को बचा ले।”


और प्रधान याजकों और हमारे सरदारों ने उसे पकड़वा दिया कि उस पर मृत्यु की आज्ञा दी जाए; और उसे क्रूस पर चढ़वाया।


तौभी अधिकारियों में से बहुतों ने उस पर विश्‍वास किया, परन्तु फरीसियों के कारण प्रगट में नहीं मानते थे, कहीं ऐसा न हो कि वे आराधनालय में से निकाले जाएँ :


पिलातुस ने उससे कहा, “सत्य क्या है?” यह कह कर वह फिर यहूदियों के पास निकल गया और उनसे कहा, “मैं तो उसमें कुछ दोष नहीं पाता।


तब पिलातुस ने फिर बाहर निकलकर लोगों से कहा, “देखो, मैं उसे तुम्हारे पास फिर बाहर लाता हूँ; ताकि तुम जानो कि मैं उसमें कुछ भी दोष नहीं पाता।”


फरीसियों में नीकुदेमुस नाम का एक मनुष्य था, जो यहूदियों का सरदार था।


परन्तु देखो, वह तो खुल्‍लमखुल्‍ला बातें करता है और कोई उससे कुछ नहीं कहता। क्या सरदारों ने सच सच जान लिया है कि यही मसीह है?


क्या सरदारों या फरीसियों में से किसी ने भी उस पर विश्‍वास किया है?


क्योंकि यरूशलेम के रहनेवालों और उनके सरदारों ने, न उसे पहचाना और न भविष्यद्वक्‍ताओं की बातें समझीं, जो हर सब्त के दिन पढ़ी जाती हैं, इसलिये उसे दोषी ठहराकर उन बातों को पूरा किया।


“अब हे भाइयो, मैं जानता हूँ कि यह काम तुम ने अज्ञानता में किया, और वैसा ही तुम्हारे सरदारों ने भी किया।


दूसरे दिन ऐसा हुआ कि उनके सरदार और पुरनिये और शास्त्री


तब पतरस ने पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होकर उनसे कहा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों