Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 19:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 ये बातें कहकर वह यरूशलेम की ओर उनके आगे आगे चला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 ये बातें कह चुकने के बाद यीशु आगे चलता हुआ यरूशलेम की ओर बढ़ने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 ये बातें कहकर वह यरूशलेम की ओर उन के आगे आगे चला॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 इतना कह कर येशु आगे बढ़े और यरूशलेम की ओर चढ़ना आरम्‍भ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 ये बातें कहकर यीशु यरूशलेम की ओर आगे चला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 इसके बाद प्रभु येशु उनके आगे-आगे चलते हुए येरूशलेम नगर की ओर बढ़ गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 19:28
9 क्रॉस रेफरेंस  

यीशु ने उत्तर दिया, “एक मनुष्य यरूशलेम से यरीहो को जा रहा था कि डाकुओं ने घेरकर उसके कपड़े उतार लिए, और मार पीटकर उसे अधमरा छोड़कर चले गए।


मुझे तो एक बपतिस्मा लेना है, और जब तक वह न हो ले तब तक मैं कैसी व्यथा में रहूँगा!


फिर उसने बारहों को साथ ले जाकर उनसे कहा, “देखो, हम यरूशलेम को जाते हैं, और जितनी बातें मनुष्य के पुत्र के लिये भविष्यद्वक्‍ताओं के द्वारा लिखी गई हैं, वे सब पूरी होंगी।


जब उसके ऊपर उठाए जाने के दिन पूरे होने पर थे, तो उसने यरूशलेम जाने का विचार दृढ़ किया।


तब यीशु ने पतरस से कहा, “अपनी तलवार म्यान में रख। जो कटोरा पिता ने मुझे दिया है, क्या मैं उसे न पीऊँ?”


और विश्‍वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें, जिसने उस आनन्द के लिये जो उसके आगे धरा था, लज्जा की कुछ चिन्ता न करके क्रूस का दु:ख सहा, और परमेश्‍वर के सिंहासन की दाहिनी ओर जा बैठा।


इसलिये जब कि मसीह ने शरीर में होकर दु:ख उठाया तो तुम भी उसी मनसा को हथियार के समान धारण करो, क्योंकि जिसने शरीर में दु:ख उठाया वह पाप से छूट गया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों