यहोशू 19:50 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)50 यहोवा के कहने के अनुसार उन्होंने उसको उसका माँगा हुआ नगर दिया, यह एप्रैम के पहाड़ी देश में का तिम्नत्सेरह है; और वह उस नगर को बसाकर उसमें रहने लगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल50 यहोवा ने आदेश दिया कि उसे यह प्रदेश मिले। इसलिए उन्होंने एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में यहोशू को विम्नत्सेरह नगर दिया। यही वह नगर था, जिसके लिये यहोशू ने कहा था कि मैं उसे चाहता हूँ। इसलिए यहोशू ने उस नगर को अधिक दृढ़ बनाया और वह उसमें रहने लगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible50 यहोवा के कहने के अनुसार उन्होंने उसको उसका मांगा हुआ नगर दिया, यह एप्रैम के पहाड़ी देश में का विम्नत्सेरह है; और वह उस नगर को बसाकर उस में रहने लगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)50 उन्होंने प्रभु के वचन के अनुसार उसे वही नगर दिया, जो उसने मांगा था : एफ्रइम के पहाड़ी प्रदेश में स्थित तिम्नत-सेराह नगर। यहोशुअ ने उसका पुन: निर्माण किया और वहां बस गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल50 याहवेह के आदेश के अनुसार उन्होंने यहोशू को वही नगर प्रदान किया, जिसकी उन्होंने याचना की थी—एफ्राईम के पर्वतीय प्रदेश में तिमनथ-सेरह. यहोशू ने इस नगर का निर्माण किया और वहीं बस गए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201950 यहोवा के कहने के अनुसार उन्होंने उसको उसका माँगा हुआ नगर दिया, यह एप्रैम के पहाड़ी देश में का तिम्नत्सेरह है; और वह उस नगर को बसाकर उसमें रहने लगा। अध्याय देखें |