Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 19:47 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

47 और दानियों का भाग इस से अधिक हो गया, अर्थात् दानी लेशेम पर चढ़कर उस से लड़े, और उसे लेकर तलवार से मार डाला, और उसको अपने अधिकार में करके उसमें बस गए, और अपने मूलपुरुष के नाम पर लेशेम का नाम दान रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

47 किन्तु दान के लोगों को अपना प्रदेश लेने में परेशानी उठानी पड़ी। वहाँ शक्तिशाली शत्रु थे और दान के लोग उन्हें सरलता से पराजित नहीं कर सकते थे। इसलिए दान के लोग गए और लेशेम के विरूद्ध लड़े। उन्होंने लेशेम को पराजित किया तथा जो लोग वहाँ रहते थे, उन्हें मार डाला। इसलिए दान के लोग लेशेम नगर में रहे। उन्होंने उसका नाम बदल कर दान कर दिया क्योंकि यह नाम उनके परिवार समूह के पूर्वज का था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

47 और दानियों का भाग इस से अधिक हो गया, अर्थात दानी लेशेम पर चढ़कर उस से लड़े, और उसे ले कर तलवार से मार डाला, और उसको अपने अधिकार में करके उस में बस गए, और अपने मूलपुरूष के नाम पर लेशेम का नाम दान रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

47 जब दान के वंशजों के हाथ से पैतृक-अधिकार की भूमि निकल गई, तब उन्‍होंने लेशम पर आक्रमण कर दिया। उन्‍होंने लेशम को युद्ध में पराजित कर उस पर अधिकार कर लिया। उन्‍होंने तलवार से लेशम के नागरिकों को मार डाला। उन्‍होंने नगर को अपने अधिकार में कर लिया, और वे स्‍वयं वहां बस गए। उन्‍होंने अपने कुलपति दान के नाम पर लेशम का नाम ‘दान’ रखा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

47 (दान के वंशजों की सीमा इनके भी आगे गई है; क्योंकि दान वंशजों ने लेशेम पर आक्रमण किया और उसे अधीन कर लिया. तत्पश्चात उन्होंने उस पर तलवार का प्रहार किया, उन पर अधिकार कर वे उसमें बस गए और उसे अपने पूर्वज के नाम के आधार पर लेशेम-दान नाम दिया.)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

47 और दानियों का भाग इससे अधिक हो गया, अर्थात् दानी लेशेम पर चढ़कर उससे लड़े, और उसे लेकर तलवार से मार डाला, और उसको अपने अधिकार में करके उसमें बस गए, और अपने मूलपुरुष के नाम पर लेशेम का नाम दान रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 19:47
6 क्रॉस रेफरेंस  

तब वे गिलाद में और तहतीम्होदशी नामक देश में गए, फिर दान्यान को गए, और चक्‍कर लगाकर सीदोन में पहुँचे;


फिर दान के विषय में उसने कहा, “दान तो बाशान से कूदनेवाला सिंह का बच्‍चा है।”


मेयर्कोन, और रक्‍कोन ठहरे, और यापो के सामने की सीमा भी उनकी थी।


कुलों के अनुसार दानियों के गोत्र का भाग नगरों और गाँवों समेत यही ठहरा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों