यशायाह 33:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 हे दूर दूर के लोगो, सुनो कि मैं ने क्या किया है? और तुम भी जो निकट हो, मेरा पराक्रम जान लो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 “दूर देशों के लोगों, जो काम मैंने किये हैं, तुम उनके बारे में सुनते हो। हे मेरे पास के लोगों, तुम मेरी शक्ति को समझते हो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 हे दूर दूर के लोगों, सुनो कि मैं ने क्या किया है? और तुम भी जो निकट हो, मेरा पराक्रम जान लो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 दूर देशों में रहनेवाले इस्राएलियो, सुनो, मैंने क्या किया है। समीप के देशों में रहनेवाले इस्राएलियो, मेरे सामर्थ्य को स्वीकार करो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 हे दूर-दूर के लोगों, सुनो कि मैंने क्या-क्या किया है; और तुम, जो पास हो, मेरे सामर्थ्य को देखो! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 हे दूर-दूर के लोगों, सुनो कि मैंने क्या किया है? और तुम भी जो निकट हो, मेरा पराक्रम जान लो। अध्याय देखें |