मरकुस 14:69 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)69 वह दासी उसे देखकर उनसे जो पास खड़े थे, फिर कहने लगी, “यह उनमें से एक है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल69 उस दासी ने जब उसे दुबारा देखा तो वहाँ खड़े लोगों से फिर कहने लगी, “यह व्यक्ति भी उन ही में से एक है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible69 वह लौंडी उसे देखकर उन से जो पास खड़े थे, फिर कहने लगी, कि वह उन में से एक है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)69 सेविका उसे देखकर पास खड़े लोगों से फिर कहने लगी, “यह व्यक्ति उन्हीं लोगों में से एक है।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल69 तब वह दासी उसे देखकर पास खड़े लोगों से फिर कहने लगी, “यह तो उन्हीं में से है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल69 एक बार फिर जब उस दासी ने उन्हें देखा तो आस-पास उपस्थित लोगों से दोबारा कहने लगी, “यह भी उन्हीं में से एक है!” अध्याय देखें |