Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 14:50 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 इस पर सब चेले उसे छोड़कर भाग गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

50 फिर उसके सभी शिष्य उसे अकेला छोड़ भाग खड़े हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 इस पर सब चेले उसे छोड़कर भाग गए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 तब सब शिष्‍य येशु को छोड़ कर भाग गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

50 तब सब उसे छोड़कर भाग गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

50 सभी शिष्य मसीह येशु को छोड़ भाग चुके थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 14:50
11 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे मित्र और मेरे संगी मेरी विपत्ति में अलग हो गए, और मेरे कुटुम्बी भी दूर जा खड़े हुए।


तू ने मित्र और भाईबन्धु दोनों को मुझ से दूर किया है; और मेरे जान–पहिचानवालों को अन्धकार में डाल दिया है।


“मैं ने तो अकेले ही हौद में दाखें रौंदी हैं, और देश के लोगों में से किसी ने मेरा साथ नहीं दिया; हाँ, मैं ने अपने क्रोध में आकर उन्हें रौंदा और जलकर उन्हें लताड़ा; उनके लहू के छींटे मेरे वस्त्रों पर पड़े हैं, इस से मेरा सारा पहिरावा धब्बेदार हो गया है।


तब यीशु ने उनसे कहा, “तुम सब ठोकर खाओगे, क्योंकि लिखा है : ‘मैं रखवाले को मारूँगा, और भेड़ें तितर–बितर हो जाएँगी।’


मैं तो हर दिन मन्दिर में तुम्हारे साथ रहकर उपदेश दिया करता था, और तब तुम ने मुझे न पकड़ा : परन्तु यह इसलिये हुआ है कि पवित्रशास्त्र की बातें पूरी हों।”


एक जवान अपनी नंगी देह पर चादर ओढ़े हुए उसके पीछे हो लिया; और लोगों ने उसे पकड़ा।


देखो, वह घड़ी आती है वरन् आ पहुँची है कि तुम सब तितर–बितर होकर अपना अपना मार्ग लोगे, और मुझे अकेला छोड़ दोगे; तौभी मैं अकेला नहीं क्योंकि पिता मेरे साथ है।


यीशु ने उत्तर दिया, “मैं तो तुम से कह चुका हूँ कि मैं हूँ, यदि मुझे ढूँढ़ते हो तो इन्हें जाने दो।”


मेरे पहले प्रतिवाद के समय किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया, वरन् सब ने मुझे छोड़ दिया था। भला हो कि इसका उनको लेखा देना न पड़े!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों