भजन संहिता 63:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 इस प्रकार से मैं ने पवित्रस्थान में तुझ पर दृष्टि की, कि तेरी सामर्थ्य और महिमा को देखूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हाँ, तेरे मन्दिर में मैंने तेरे दर्शन किये। तेरी शक्ति और तेरी महिमा देख ली है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 इस प्रकार से मैं ने पवित्रास्थान में तुझ पर दृष्टि की, कि तेरी सामर्थ्य और महिमा को देखूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मैं पवित्र-स्थान में तुझ पर दृष्टि करता हूँ, कि तेरे सामर्थ्य और तेरी महिमा के दर्शन पाऊं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 इसलिए मैंने पवित्रस्थान में तुझ पर दृष्टि की कि तेरे सामर्थ्य और तेरी महिमा को देखूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 आपके पवित्र स्थान में मैंने आपका दर्शन किया है, कि आपके सामर्थ्य तथा तेज को निहारूं. अध्याय देखें |