Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 55:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 उसके भीतर दुष्‍टता ने बसेरा डाला है; और अन्धेर, अत्याचार और छल उसके चौक से दूर नहीं होते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 गलियों में बहुत अधिक अपराध फैला है। हर कहीं लोग झूठ बोल बोल कर छलते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 उसके भीतर दुष्टता ने बसेरा डाला है; और अन्धेर, अत्याचार और छल उसके चौक से दूर नहीं होते॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 उसके बीच विनाश है; अत्‍याचार और छल-कपट चौक से दूर नहीं होते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 उसके भीतर विनाश है; और अत्याचार तथा छल उसके चौक से कभी दूर नहीं होते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 वहां विनाशकारी शक्तियां प्रबल हो रही हैं; गलियों में धमकियां और छल समाप्‍त ही नहीं होते.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 55:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसका मुँह शाप और छल और अन्धेर से भरा है; उत्पात और अनर्थ की बातें उसके मुँह में हैं।


क्योंकि उनके मुँह में कोई सच्‍चाई नहीं; उनके मन में निरी दुष्‍टता है। उनका गला खुली हुई क़ब्र है, वे अपनी जीभ से चिकनी चुपड़ी बातें करते हैं।


उनके जाले कपड़े का काम न देंगे, न वे अपने कामों से अपने को ढाँप सकेंगे। क्योंकि उनके काम अनर्थ ही के होते हैं, और उनके हाथों से उपद्रव का काम होता है।


वे बुराई करने को दौड़ते हैं, और निर्दोष की हत्या करने को तत्पर रहते हैं; उनकी युक्‍तियाँ व्यर्थ हैं, उजाड़ और विनाश ही उनके मार्गों में हैं।


और आपस में विचार करने लगे कि यीशु को छल से पकड़कर मार डालें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों