भजन संहिता 50:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 यह काम तू ने किया, और मैं चुप रहा; इसलिये तू ने समझ लिया कि परमेश्वर बिलकुल मेरे समान है। परन्तु मैं तुझे समझाऊँगा, और तेरी आँखों के सामने सब कुछ अलग अलग दिखाऊँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 तुम बुरे कर्म करते हो, और तुम सोचते हो मुझे चुप रहना चाहिए। तुम कुछ नहीं कहते हो और सोचते हो कि मुझे चुप रहना चहिए। देखो, मैं चुप नहीं रहूँगा, तुझे स्पष्ट कर दूँगा। तेरे ही मुख पर तेरे दोष बताऊँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 यह काम तू ने किया, और मैं चुप रहा; इसलिये तू ने समझ लिया कि परमेश्वर बिलकुल मेरे समान है। परन्तु मैं तुझे समझाऊंगा, और तेरी आंखों के साम्हने सब कुछ अलग अलग दिखाऊंगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 ये काम तूने किए, पर मैं चुप रहा; तूने सोचा कि मैं तेरे जैसा हूँ। पर अब मैं तेरी भत्र्सना करता हूँ− और तेरी आंखों के सामने अभियोग सिद्ध करता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 तूने ये काम किए, पर मैं चुप रहा; इसलिए तूने समझ लिया कि मैं तेरे ही समान हूँ। मैं तुझे फटकारूँगा और तेरी आँखों के सामने एक-एक करके सब कुछ दिखाऊँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 तुम यह सब करते रहे, किंतु मैं चुप रहा, और तुम यह समझते रहे कि मैं तुमसे सहमत हूं. किंतु मैं अब तुम्ही पर शासन करूंगा और तुम्हारे ही सम्मुख तुम पर आरोप लगाऊंगा. अध्याय देखें |