भजन संहिता 31:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 हे यहोवा, मुझे लज्जित न होने दे क्योंकि मैं ने तुझ को पुकारा है; दुष्ट लज्जित हों और वे मृतक लोक में चुपचाप पड़े रहें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 हे यहोवा, मैंने तेरी विनती की। इसलिए मैं निराश नहीं होऊँगा। बुरे मनुष्य तो निराश हो जाएँगे। और वे कब्र में नीरव चले जाएँगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 हे यहोवा, मुझे लज्जित न होने दे क्योंकि मैं ने तुझ को पुकारा है; दुष्ट लज्जित हों और वे पाताल में चुपचाप पड़े रहें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 हे प्रभु, मुझे लज्जित न होने देना; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 हे यहोवा, मुझे लज्जित न होने दे क्योंकि मैं तुझे पुकारता हूँ; दुष्ट लज्जित हों और वे अधोलोक में चुपचाप पड़े रहें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 याहवेह, मुझे लज्जित न होना पड़े, मैं बार-बार आपको पुकारता रहा हूं; लज्जित हों दुष्ट और अधोलोक हो उनकी नियति, जहां जाकर वे चुपचाप हो जाएं. अध्याय देखें |