भजन संहिता 18:38 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 मैं उन्हें ऐसा बेधूँगा कि वे उठ न सकेंगे; वे मेरे पाँवों के नीचे गिर पड़ेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 मैं अपने शत्रुओं को पराजित करुँगा। उनमें से एक भी फिर खड़ा नहीं होगा। मेरे सभी शत्रु मेरे पाँवों पर गिरेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 मैं उन्हें ऐसा बेधूंगा कि वे उठ न सकेंगे; वे मेरे पांवों के नीचे गिर पड़ेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 मैंने उन्हें ऐसा मारा कि वे फिर न उठ सके; वे मेरे पैरों पर गिर पड़े। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल38 मैं उन्हें ऐसा मारूँगा कि वे उठ न सकेंगे; वे मेरे पैरों के नीचे गिर जाएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 मैंने उन्हें ऐसा कुचल दिया कि वे पुनः सिर न उठा सकें; वे तो मेरे पैरों में आ गिरे. अध्याय देखें |