भजन संहिता 126:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 चाहे बोनेवाला बीज लेकर रोता हुआ चला जाए, परन्तु वह फिर पूलियाँ लिए जयजयकार करता हुआ निश्चय लौट आएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 हम बीज लेकर रोते हुए खेतों में गये। सो आनन्द मनाने आओ क्योंकि हम उपज के लिए हुए आ रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 चाहे बोने वाला बीज ले कर रोता हुआ चला जाए, परन्तु वह फिर पूलियां लिए जयजयकार करता हुआ निश्चय लौट आएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 बोने के लिए बीज ले जानेवाला किसान यदि रोता हुआ जाएगा, तो भी वह अपने पूलों के साथ जयजयकार करता हुआ घर लौटेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 बोनेवाला चाहे बीज लेकर रोता हुआ जाए, फिर भी वह निश्चय पूलियाँ लिए जय जयकार करता हुआ लौट आएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 वह, जो रोते हुए बीजारोपण के लिए बाहर निकलता है, अपने साथ पूले लेकर हर्ष गीत गाता हुआ लौटेगा. अध्याय देखें |