Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 107:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 जो लोग जहाज़ों में समुद्र पर चलते हैं, और महासागर पर होकर व्यापार करते हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 कुछ लोग अपने काम करने को अपनी नावों से समुद्र पार कर गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 जो लोग जहाजों में समुद्र पर चलते हैं, और महासागर पर होकर व्यापार करते हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 कुछ जलयानों में समुद्र पर गए थे, वे महासागर में व्‍यापार करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 कुछ लोग जहाज़ों में समुद्र की यात्रा करते और महासागर के पार व्यापार करते थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 कुछ वे थे, जो जलयानों में समुद्री यात्रा पर चले गए; वे महासागर पार जाकर व्यापार करते थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 107:23
6 क्रॉस रेफरेंस  

उस में जहाज भी आते जाते हैं, और लिव्यातान भी जिसे तू ने वहाँ खेलने के लिये बनाया है।


तू पूर्वी वायु से तर्शीश के जहाजों को तोड़ डालता है।


हे समुद्र पर चलनेवालो, हे समुद्र के सब रहनेवालो, हे द्वीपो, तुम सब अपने रहनेवालों समेत यहोवा के लिये नया गीत गाओ और पृथ्वी की छोर से उसकी स्तुति करो।


तेरे खिवैयों ने तुझे गहिरे जल में पहुँचा दिया है, और पुरवाई ने तुझे समुद्र के बीच तोड़ दिया है।


घड़ी भर में ही उसका ऐसा भारी धन नष्‍ट हो गया।’ हर एक माझी और यात्री और मल्‍लाह, और जितने समुद्र से कमाते हैं, सब दूर खड़े हुए,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों