भजन संहिता 102:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 आदि में तू ने पृथ्वी की नींव डाली, और आकाश तेरे हाथों का बनाया हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 बहुत समय पहले तूने संसार रचा! तूने स्वयं अपने हाथों से आकाश रचा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 आदि में तू ने पृथ्वी की नेव डाली, और आकाश तेरे हाथों का बनाया हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 तूने आदि में पृथ्वी की नींव डाली, आकाश तेरे हाथों की कृति है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 आदि में तूने पृथ्वी की नींव डाली, और आकाश तेरे हाथों का कार्य है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 प्रभु, आपने प्रारंभ में ही पृथ्वी की नींव रखी, तथा आकाशमंडल आपके ही हाथों की कारीगरी है. अध्याय देखें |