गिनती 28:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 ये सब निर्दोष हों; और नित्य होमबलि और उसके अन्नबलि और अर्घ के अलावा इसको भी चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तुम्हें यह भेंट प्रतिदिन होमबलि और इसकी अन्नबलि के अतिरिक्त चढ़ानी चाहिए। निश्चय कर लो कि जानवरों में कोई दोष न हो और यह निश्चय कर लो कि पेय भेंट ठीक है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 ये सब निर्दोष हों; और नित्य होमबलि और उसके अन्नबलि और अर्घ के अलावा इस को भी चढ़ाना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 तुम, निरन्तर अग्नि-बलि और उसकी अन्न-बलि के अतिरिक्त इन्हें इनकी पेय-बलि के साथ चढ़ाना। ध्यान देना कि वे निष्कलंक हों। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 नियमित होमबलि एवं इससे संबंधित अन्नबलि के अलावा तुम उन्हें उनकी पेय बलि के साथ भेंट करोगे. ज़रूरी है कि ये निर्दोष हों. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 ये सब निर्दोष हों; और नित्य होमबलि और उसके अन्नबलि और अर्घ के अलावा इसको भी चढ़ाना। अध्याय देखें |