Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 8:33 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 फिर चौथे दिन वह चाँदी–सोना और पात्र हमारे परमेश्‍वर के भवन में ऊरीयाह के पुत्र मरेमोत याजक के हाथ में तौलकर दिए गए। उसके संग पीनहास का पुत्र एलीआज़ार था, और उनके साथ येशू का पुत्र योजाबाद लेवीय और बिन्नूई का पुत्र नोअद्याह लेवीय थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 चौथे दिन हम परमेश्वर के मन्दिर को गए और चाँदी, सोना और विशेष चीज़ों को तौला। हमने याजक ऊरीयाह के पुत्र मरेमोत को वे चीज़ें दीं। पीनहास का पुत्र एलीआजर मरेमोत के साथ था और लेवीवंशी येशू का पुत्र योजाबाद और बिन्तूई का पुत्र नोअद्याह भी उनके साथ थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 फिर चौथे दिन वह चान्दी-सोना और पात्र हमारे परमेश्वर के भवन में ऊरीयाह के पुत्र मरेमोत याजक के हाथ में तौल कर दिए गए। और उसके संग पीनहास का पुत्र एलीआजर था, और उनके साथ येशू का पुत्र योजाबाद लेवीय और बिल्नूई का पुत्र नोअद्याह लेवीय थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 चौथे दिन हमने परमेश्‍वर के भवन में पुरोहित मेरेमोत बेन-ऊरीयाह को चान्‍दी, सोना और पात्र तौलकर सौंप दिए। उस समय उसके साथ एलआजर बेन-पीनहास था। इनके अतिरिक्‍त उनके साथ दो उप-पुरोहित थे : योजाबाद बेन-येशुअ, और नोअद्याह बेन-बिन्नूई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 चौथे दिन चांदी, सोने और बर्तन भवन में जाकर पुरोहित उरियाह के पुत्र मेरेमोथ को तौलकर सौंप दिए गए. इसका गवाह था, फिनिहास का पुत्र एलिएज़र तथा इन दोनों के अलावा वहां लेवी येशुआ का पुत्र योज़ाबाद तथा बिन्‍नूइ का पुत्र नोआदिया भी उपस्थित थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 फिर चौथे दिन वह चाँदी-सोना और पात्र हमारे परमेश्वर के भवन में ऊरिय्याह के पुत्र मरेमोत याजक के हाथ में तौलकर दिए गए। उसके संग पीनहास का पुत्र एलीआजर था, और उनके साथ येशुअ का पुत्र योजाबाद लेवीय और बिन्नूई का पुत्र नोअद्याह लेवीय थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 8:33
16 क्रॉस रेफरेंस  

फिर लेवियों में से : योजाबाद, शिमी, केलायाह जो कलीता कहलाता है, पतह्याह, यहूदा और एलीआज़र।


फिर लेवीय, अर्थात् येशू की सन्तान और कदमिएल की सन्तान होदग्याह की सन्तान में से चौहत्तर।


राजा और उसके मंत्रियों और उसके हाकिमों और जितने इस्राएली उपस्थित थे उन्हों ने हमारे परमेश्‍वर के भवन के लिये भेंट दिए थे, उन्हें तौलकर उनको दिया।


मैं ने उनके हाथ में साढ़े छ: सौ किक्‍कार चाँदी, सौ किक्‍कार चाँदी के पात्र,


इसलिये जागते रहो, और जब तक तुम इन्हें यरूशलेम में प्रधान याजकों और लेवियों और इस्राएल के पितरों के घरानों के प्रधानों के सामने यहोवा के भवन की कोठरियों में तौलकर न दो, तब तक इनकी रक्षा करते रहो।”


तब याजकों और लेवियों ने चाँदी, सोने, और पात्रों को तौलकर ले लिया कि उन्हें यरूशलेम को हमारे परमेश्‍वर के भवन में पहुँचाएँ।


वे सब वस्तुएँ गिनी और तौली गईं, और उनका तौल उसी समय लिखा गया।


और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;


हारीम, मरेयोत, ओबद्याह;


लेवी ये थे : आजन्याह का पुत्र येशू, हेनादाद की सन्तान में से बिन्नई और कदमीएल;


इसके बाद एक और भाग की अर्थात् एल्याशीब के घर के द्वार से ले उसी घर के सिरे तक की मरम्मत मरेमोत ने की, जो हक्‍कोस का पोता और ऊरियाह का पुत्र था।


तब एक और भाग की, अर्थात् अजर्याह के घर से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक वरन् उसके कोने तक की मरम्मत हेनादाद के पुत्र बिन्नूई ने की।


उनसे आगे मरेमोत ने जो हक्‍कोस का पोता और ऊरियाह का पुत्र था, मरम्मत की। इनसे आगे मशुल्‍लाम ने जो मशेजबेल का पोता, और बरेक्याह का पुत्र था, मरम्मत की। इससे आगे बाना के पुत्र सादोक ने मरम्मत की।


येशू, बानी, शेरेब्याह, यामीन, अक्‍कूब, शब्बतै, होदिय्याह, मासेयाह, कलीता, अजर्याह, योजाबाद, हानान और पलायाह नामक लेवीय, लोगों को व्यवस्था समझाते गए, और लोग अपने अपने स्थान पर खड़े रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों