उत्पत्ति 44:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 और हम ने अपने प्रभु से कहा, ‘हाँ, हमारा बूढ़ा पिता है, और उसके बुढ़ापे का एक छोटा सा बालक भी है, परन्तु उसका भाई मर गया है, इसलिये वह अब अपनी माता का अकेला ही रह गया है, और उसका पिता उससे स्नेह रखता है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 और हमने आपको उत्तर दिया, ‘हमारे एक पिता हैं, वे बूढ़े हैं और हम लोगों का एक छोटा भाई है। हमारे पिता उससे बहुत प्यार करते हैं। क्योंकि उसका जन्म उनके बूढ़ापे में हुआ था, यह अकेला पुत्र है। हम लोगों के पिता उसे बहुत प्यार करते हैं।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और हम ने अपने प्रभु से कहा, हां, हमारा बूढ़ा पिता तो है, और उसके बुढ़ापे का एक छोटा सा बालक भी है, परन्तु उसका भाई मर गया है, इसलिये वह अब अपनी माता का अकेला ही रह गया है, और उसका पिता उससे स्नेह रखता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 हमने अपने स्वामी को उत्तर दिया था, “हमारे वृद्ध पिता हैं और उनकी वृद्धावस्था में उत्पन्न एक छोटा भाई है। उसके सगे भाई की मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी मां के बच्चों में अकेला बचा है। हमारे पिता उससे विशेष प्रेम करते हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 और हमने अपने प्रभु से कहा था, ‘हाँ, हमारा बूढ़ा पिता है, और उसके बुढ़ापे में जन्मा एक छोटा बालक भी है। उस बालक का भाई मर गया है, इसलिए वह अब अपनी माता का अकेला ही रह गया है, और उसका पिता उससे बहुत प्रेम करता है।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 हमने अपने अधिपति को उत्तर दिया था, ‘हमारे वयोवृद्ध पिता हैं तथा उनकी वृद्धावस्था में एक बालक भी है. हां, उसके भाई की मृत्यु हो चुकी है. अब वह अपनी माता का एकमात्र पुत्र रह गया है. वह अपने पिता का अत्यंत प्रिय पुत्र है.’ अध्याय देखें |