2 शमूएल 21:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 पलिश्तियों ने इस्राएल से फिर युद्ध किया, और दाऊद अपने जनों समेत जाकर पलिश्तियों से लड़ने लगा; और दाऊद थक गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 पलिश्तियों ने इस्राएलियों के विरुद्ध फिर युद्ध छेडा। दाऊद और उसके लोग पलिश्तियों से लड़ने गए। किन्तु दाऊद थक गया और कमजोर हो गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 पलिश्तियों ने इस्राएल से फिर युद्ध किया, और दाऊद अपने जनों समेत जा कर पलिश्तियों से लड़ने लगा; परन्तु दाऊद थक गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 पलिश्तियों से इस्राएलियों का पुन: युद्ध छिड़ गया। दाऊद अपने अंगरक्षकों के साथ युद्ध-भूमि में गया। वे पलिश्तियों से युद्ध करने लगे। दाऊद थक गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 फिलिस्तीनियों और इस्राएलियों के बीच दोबारा युद्ध छिड़ गया. दावीद अपनी सेना लेकर गए, और उनसे युद्ध किया. युद्ध करते हुए दावीद थक गए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 पलिश्तियों ने इस्राएल से फिर युद्ध किया, और दाऊद अपने जनों समेत जाकर पलिश्तियों से लड़ने लगा; परन्तु दाऊद थक गया। अध्याय देखें |