2 शमूएल 15:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 और क्या वहाँ तेरे संग सादोक और एब्यातार याजक न रहेंगे? इसलिये राजभवन में से जो हाल तुझे सुन पड़े, उसे सादोक और एब्यातार याजकों को बताया करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 याजक सादोक और एब्यातार तुम्हारे साथ होंगे। तुम्हें वे सभी बातें उसने कहनी चाहिए जिन्हें तुम राजमहल में सुनो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 और क्या वहां तेरे संग सादोक और एब्यातार याजक न रहेंगे? इसलिये राजभवन में से जो हाल तुझे सुन पड़े, उसे सादोक और एब्यातार याजकों को बताया करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 वहाँ पुरोहित सादोक और एबयातर भी तुम्हारे साथ होंगे। जो बातें तुम राज-महल में सुनोगे उन्हें तुम पुरोहित सादोक और एबयातर को बता देना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 तुम्हारे साथ के पुरोहित सादोक और अबीयाथर भी तो वहीं हैं. राजमहल से तुम्हें जो कुछ मालूम होता है, तुम वह पुरोहित सादोक और अबीयाथर को सूचित कर सकते हो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 और क्या वहाँ तेरे संग सादोक और एब्यातार याजक न रहेंगे? इसलिए राजभवन में से जो हाल तुझे सुनाई पड़े, उसे सादोक और एब्यातार याजकों को बताया करना। अध्याय देखें |