Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 25:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 उससे मधुर मधुर वचन कहकर जो राजा उसके संग बेबीलोन में बन्दी थे उनके सिंहासनों से उसके सिंहासन को अधिक ऊँचा किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 एवील्मरोदक ने यहोयाकीन से दयापूर्वक बातें कीं। एवील्मरोदक ने यहोयाकीन को बाबेल में रहने वाले उसके सभी साथी राजाओं से अधिक उच्च स्थान प्रदान किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 और उस से मधुर मधुर वचन कह कर जो राजा उसके संग बाबेल में बन्धुए थे उनके सिंहासनों से उस के सिंहासन को अधिक ऊंचा किया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 उसने यहोयाकीन से सहानुभूतिपूर्ण व्‍यवहार किया। जो राजा उसके साथ बेबीलोन में थे, उनके आसनों के मध्‍य में एक ऊंचे स्‍थान पर उसने यहोयाकीन को आसन प्रदान किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 उसने उससे कृपाभाव में वार्तालाप किया तथा उसके लिए उन राजाओं से उच्चतर स्थान पर सिंहासन स्थापित किया, जो बाबेल में इस समय उसके साथ थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 उससे मधुर-मधुर वचन कहकर जो राजा उसके संग बाबेल में बन्धुए थे उनके सिंहासनों से उसके सिंहासन को अधिक ऊँचा किया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 25:28
4 क्रॉस रेफरेंस  

और उस से मधुर मधुर वचन कहकर, जो राजा उसके साथ बेबीलोन में बँधुए थे, उनके सिंहासनों से उसके सिंहासन को अधिक ऊँचा किया।


हे राजा, तू तो महाराजाधिराज है, क्योंकि स्वर्ग के परमेश्‍वर ने तुझ को राज्य, सामर्थ्य, शक्‍ति और महिमा दी है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों