1 शमूएल 30:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 और इस विषय में तुम्हारी कौन सुनेगा? लड़ाई में जानेवाले का जैसा भाग हो, सामान के पास बैठे हुए का भी वैसा ही भाग होगा; दोनों एक ही समान भाग पाएँगे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 जो तुम कहते हो उसे कोई नहीं सुनेगा। उन व्यक्तियों का हिस्सा भी, जो वितरण सामग्री के साथ ठहरे, उतना ही होगा जितना उनका जो युद्ध में गए। सभी का हिस्सा एक समान होगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 और इस विषय में तुम्हारी कौन सुनेगा? लड़ाई में जाने वाले का जैसा भाग हो, सामान के पास बैठे हए का भी वैसा ही भाग होगा; दोनों एक ही समान भाग पाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 इस विषय में कौन व्यक्ति तुम्हारी बात सुनेगा? जैसा हिस्सा युद्ध-भूमि में जाने वाले का है वैसा ही हिस्सा सामान के पास रहने वाले का है दोनों को बराबर-बराबर हिस्सा मिलेगा।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 किसे तुम्हारा यह तर्क मान्य हो सकता है? लूट की सामग्री में उसका भी उतना ही अंश होगा, जो सबके सामान की रक्षा के लिए पीछे रुका रहता है, जितना उसका, जो युद्ध करता है; सबका अंश समान होगा.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 और इस विषय में तुम्हारी कौन सुनेगा? लड़ाई में जानेवाले का जैसा भाग हो, सामान के पास बैठे हुए का भी वैसा ही भाग होगा; दोनों एक ही समान भाग पाएँगे।” अध्याय देखें |